×

IPL 2022  जानिए किन खिलाड़ियों के बीच है Orange और Purple Cap को लेकर जंग 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में    ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही है। ऑरेंज कैप पर फिलहाल   राजस्थान रॉयल्स के  सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का कब्जा है। मुंबई इंडियंस और केकेआर के मैच के  बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट पर गौर किया जाए तो जोस बटलर टॉप पर है।

IPL 2022 Rohit Sharma की Mumbai Indians के नाम दर्ज हुआ ये एक और शर्मनाक रिकॉर्ड
 


वहीं ऑरेंज कैप की लिस्ट में  राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कब्जा है। मौजूदा सीजन के तहत जोस बटलर  11 मैचों में 618 रन बना चुके हैं ।उन्होंने 55 चौके और 37 छक्के लगाए। वहीं लिस्ट में दूसरा नाम   केएल राहुल का है जिन्होंने 11 मैचों में 451 रन  बनाए हैं।

IPL 2022  KKR की जीत से दो टीमों की बढ़ी टेंशन, जानिए Points Table का ताजा हाल
 


इसके अलावा फाफ डुप्लेसी  के   12 मैचों में  389 रन दर्ज हैं ।वहीं शिखर धवन 11 मैचों में 381  रन बना चुके हैं। डेविड वॉर्नर की बात की जाए तो वह सूची में   9वें स्थान पर मौजूद है जिन्होंने  375 रन बनाए हैं। वहीं सूची में पांचवां स्थान  क्विंटन डीकॉका है जिन्होंने 11 मैचों में  344 रन बनाए हैं।

IPL 2022 MI vs KKR Highlights मुंबई- कोलकाता के मैच में जानिए किन बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके, देखें VIDEO

पर्पल कैप की लिस्ट की बात की  जाए तो  युजवेंद्र  चहल 11 मैचों में 22 विकेट के साथ सबसे आगे  हैं । आरसीबी के वानिंदु हसरंगा भी अब उनसे बस एक ही विकेट पीछे हैं। हसरंगा 12 मैचों 21 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच  गए हैं ।उनके अलावा पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा    और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदी  यादव 18-18 विकेट के साथ क्रमश : तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 17 विकेट के साथ टॉप -5  में बने हुए हैं।