IPL 2022 ये तीन बड़े कारण, जानिए क्यों गुजरात टाइटंस डेब्यू सीजन में जीता खिताब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता है।सबसे बड़ा सवाल है कि गुजरात टाइटंस ने किस वजह से आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया । हम यहां गुजरात टाइटंस की जीत के तीन कारण बता रहे हैं। पहला कारण - गुजरात टाइटंस की जीत में टीम के पॉवर हिटर बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है।
IPL 2022 टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप रहे ये भारतीय दिग्गज, बढ़ गई Team India की टेंशन
गुजरात के लिए डेविड मिलर और राहुल तेवातिया जैसे पॉवर हिटर बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करके जीत दिलाई।। डेविड मिलर ने 16 मैचों में 481 रन बनए और राहुल तेवतिया ने 16 मैचों में 217 रन बनाए। इन दोनों ही बल्लेबाज ने टीम की बल्लेबाजी क्रम को मजबूत किया है।
IPL के खत्म होने के बाद Team India का सामना होगा SA से, जानिए सीरीज का Full Schedule
दूसरा कारण - गुजरात को चैंपियन बनाने में पावरप्ले की दमदार गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। बता दें कि भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं ।इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए गुजरात टाइटंस के पास टी 20 क्रिकेट के महारथी राशिद खान मौजूद हैं।उन्होंने 16 मैचों में टीम के लिए 19 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाजी में गुजरात के पास मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन थे ।
IPL 2022 के बाद अब ये ट्रॉफी जीतना चाहते हैं Hardik Pandya, जानकर फैंस होंगे खुश
इन गेंदबाजों ने पॉवलर प्ले में अच्छा प्रदर्शन किया। तीसरा कारण - गुजरात को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा योगदान हार्दिक पांड्या की कप्तानी का रहा है। हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए पूरे सीजन में टीम की शानदार कप्तानी की । आईपीएल 2022 में गुजरात ने हार्दिक की कप्तानी ने 16 में से 12 मैच जीते । वहीं उन्होंने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया।