×

IPL 2022 Sanju Samson ने ध्वस्त किया, इस दिग्गज के छक्कों का रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। संजू सैमसम ने  ताबड़तोड़  प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को शानदार जीत दिलाई  है।राजस्थान रॉयल्स के   खिलाफ बीते दिन खेले गए  मैच में संजू सैमसन ने  27 गेंदों में 3 चौके और   पांच  छक्के की मदद  से  55 रनों  पारी खेली । इस पारी के साथ ही  सैमसन ने   शेन वॉटसन के छक्कों का  एक पुराना रिकॉर्ड  ध्वस्त भी कर दिया ।

IPL 2022  धमाकेदार जीत के साथ ही टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, जानिए Points Table का हाल

राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब सैमसन के नाम दर्ज हो  गया है। बात दें कि   शेन वॉटसन ने  2008 से 2015 के बीच राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल 114 छक्के लगाए हैं । वहीं सैमसन ने  अब  तक  कुल  115 छक्के लगा चुके हैं।

IPL 2022, RCB vs KKR क्या बदलाव करेंगी आरसीबी और केकेआर, दोनों प्लेइंग XI देखें यहां

संजू सैमसन ने  2013 से 2022 के बीच यह छक्के लगाए हैं । राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर   इस सूची में तीसरे नंबर पर  हैं जिन्होंने अभी तक कुल 67  छक्के लगाए हैं । राजस्थान रॉयल्स की ओर से  सबसे ज्यादा छक्के ठोकने के मामले में चौथे नंबर पर यूसुफ पठान हैं जिनके खाते में कुल  61 छक्के हैं , वहीं पांचवें नंबर पर  60 छक्कों के साथ स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं।

IPL 2022, RCB vs KKR बैंगलोर और कोलकाता के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए पिच और मौसम का हाल

संजू सैमसन की पारी के दम पर ही  राजस्थान रॉयल्स की टीम  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  20 ओवर में  6 विकेट पर 210 रन बनाने में सफल हो पाई । मुकाबले में  राजस्थान रॉयल्स को  61 रनों से जीत मिली । मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए   संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।राजस्थान रॉयल्स के लिए    संजू सैमसन मौजूदा वक्त में सबसे अहम खिलाड़ी हैं।