×

IPL 2022 RR vs LSG  शिमरोन हेटमायर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक,  राजस्थान ने लखनऊ को दिया 166 रनों का लक्ष्य
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022 में रविवार को 20 वें मैच  के तहत राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत लखनऊ सुपरजायंट्स से हो  रही है। दोनों टीमें   मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक दूसरे का आमना -सामना कर रही हैं।बता दें कि मुकाबले में     लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

IPL 2022 RR vs LSG Highlights  दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 44 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स

टॉस हारकर  पहले बल्लेबाजी करने उतरी   राजस्थान रॉयल्स की टीम एक सम्मानजनक स्कोर   तक पहुंचने में सफल रही।राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए।टीम के लिए टॉप ऑर्डर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन शिमरोन  हेटमायर और  आर अश्विन ने आखिरी के ओवरों  में दमदार प्रदर्शन किया।

IPL 2022 अंपायर से हुई गलती, देखने को मिला ड्रामा, लगातार तीन बार आउट होने से बचे Ajinkya Rahane
 

 शिमरोन हेटमायर ने अपना  जलवा दिखाते हुए टीम के लिए मुश्किल वक्त में   तूफानी अर्धशतक जड़ने का काम किया।शिमरोन हेटमायर ने   36 गेंदों  एक चौका और 6 छक्के की मदद से  59 रनों की तूफानी पारी खेली।राजस्थान के  लिए  देवदत्त पडिक्कल ने   29 गेंदों में चार चौके और  एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली । वहीं जोस बटलर ने 11  गेंदों में  13 और कप्तान संजू सैमसन ने 12 गेंदों में 13 रन बनाए।

RR vs LSG Live केएल राहुल ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

नरिटायर्ड  हर्ट हुए आर अश्विन गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। रियान पराग ने 4 गेंद में 8 रन का योगदान दिया। ट्रेंट बोल्ट  दो रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट कृष्प्पा  गौतम ने लिए । वहीं जेसन होल्डर  और   आवेश खान ने भी एक-एक विकेट चटकाया। मौजूदा सीजन के तहत दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है।ऐसे में राजस्थान और लखनऊ की निगाहें भी जीत पर रहने वाली हैं।