×

IPL 2022 RR vs LSG लखनऊ के कप्तान KL Rahul के फ्लॉप होने पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन रन से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में  लखनऊ के  कप्तान केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए और गोल्डन डक का शिकार हो गए।  

IPL 2022  दिल्ली-राजस्थान की जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा फेयरबदल, जानें ताजा अपडेट

साथ ही केएल राहुल के नाम   एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आईपीएल 2022 सीजन में यह दूसरी बार है जब केएल राहुल पारी की पहली गेंद पर आउट हुए हैं।इससे पहले गुजरात टाइटंस के  खिलाफ मैच में  मोहम्मद शमी ने केएल राहुल को गोल्डन डक  किया था। बता दें कि एक  सीजन में दो बार गोल्डन डक पर आउट होकर लखनऊ के कप्तान ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

IPL 2022 RR vs LSG  शिमरोन हेटमायर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक,  राजस्थान ने लखनऊ को दिया 166 रनों का लक्ष्य

केएल राहुल एक आईपीएल सीजन में दो बार पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं ।उनसे पहले उन्मुक्त चंद और सनथ जयसूर्या ऐसा कर चुके हैं। मुकाबले की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच  रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।

IPL 2022 RR vs LSG Highlights  दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 44 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स

टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने  20 ओवर में  6 विकेट पर   165 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने नाबाद तूफानी 59 रन की पारी खेली। वहीं इसके जवाब में उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बना सकी।राजस्थान रॉयल्स की टीम ने  जीत के साथ दो अंक अर्जित किए हैं और वह  प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है , जबकि हार के सात ही केएल राहुल की टीम  लखनऊ को दो अंक का नुकसान हुआ है। केएल राहुल की टीम पर अब आने वाले मैचों में जीत का दबाव होगा।