×

 IPL 2022 RR vs GT इस स्टार खिलाड़ी का फ्लॉप शो देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  गुजरात टाइटंस    आईपीएल के मैच में   राजस्थान  रॉयल्स को मात देने में सफल रही।लेकिन  मुकाबले में गुजरात टाइटंस का एक स्टार खिलाड़ी  फ्लॉप साबित हुआ। गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए      साई  सुदर्शन की जगह विजय शंकर को  प्लेइंग इलेवन में मौका दिया । विजय शंकर एक बार फिर बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और दो रन बनाकर आउट हो गए।

IPL 2022 Hardik Pandya ने अपने 'रॉकेट थ्रो' से  स्टंप के  किए दो टुकड़े, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
 


विजय शंकर की   खराब फॉर्म पर  क्रिकेट  फैंस भी जमकर भड़के हैं । विजय शंकर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और उनको लताड़ लगाई गई है। बता दें कि गुजरात के लिए  विजय शंकर पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे , जब गुजरात टाइटंस  के मैथ्य वेड रन आउट हो गए थे लेकिन विजय शंकर इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और जल्दी चलते बने ।

IPL 2022  राजस्थान को मात देकर में Points Table टॉप पर पहुंची गुजरात, जानें बाकी टीमों का हाल

आपको बता दें कि विजय शंकर इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इससे टीम को भी नुकसान हो रहा है। आईपीएल 2022 में विजय शंकर को दो बार मौका मिला है जिसमें उन्होने   4 और 13 रन बनाए हैं ।ऐसे में उन्हें लगातार दो मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था लेकिन    राजस्थान के  खिलाफ उन्हें जरूर मौका मिला।

IPL 2022 RR vs GT Highlights हार्दिक पांड्या और जोस बटलर ने जड़े गगनचुंबी छक्के, देखें  VIDEO

फ्लॉप प्रदर्शन के बाद  विजय शंकर को  सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर ट्रोल किया ।  कुछ ने पुष्पा  का डायलॉग मॉडिफाई  किया और लिखा    कि विजय शंकर सोचकर बैठे हैं  मैं रन   बनाएग  ही नहीं । वहीं कुछ ने  लिखा कि  इससे बढ़िया तो टीम में दस प्लेयर ही खिला लो । विजय शंकर  फ्लॉप प्रदर्शन करके अपनी टीम के लिए बोझ बनते जा रहे हैं।