×

IPL 2022 RCB vs PBKS  बेयरस्टो और लिविंगस्टोन ने जड़े अर्धशतक, पंजाब ने बैंगलोर को दिया 210 रनों का लक्ष्य 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का 60 वां मैच आरसीबी और   पंजाब किंग्स  के बीच खेला जा  रहा है। दोनों टीमें  मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने -सामने हैं।इस मुकाबले के तहत  आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम  20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाने में सफल रही।अब जीत के लिए  आरसीबी को   210 रन बनाने होंगे ,  डुप्लेसी की टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है।

IPL 2022 प्लेऑफ मुकाबलों के लिए टिकट की ऑनलाइन बिक्री हुई शुरू, जान लीजिए कीमत
 


पंजाब किंग्स के लिए  पारी की शुरुआत जॉनी बेयरस्टो और  शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने की । धवन  तो अपना जलवा नहीं दिखा सके और 15 गेंदों में दो चौके  और एक छक्के की दम पर 21 रन की पारी खेलकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम के लिए  दमदार प्रदर्शन किया ।

IPL 2022 जानिए क्यों Yuvraj Singh ने Suresh Raina को किया ट्रोल, देखें Video

जॉनी बेयरस्टो ने  29 गेंदों में 4 चौके और   7 छक्के की मदद  से 66 रन की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने भी पंजाब के लिए तूफानी प्रदर्शन किया।उन्होंने 42 गेंदों में 5 चौके और  4 छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली।कप्तान मंयक् अग्रवाल  16 गेंदों में  3 चौके की मदद से 19 रन की पारी खेल सके।वहीं  जितेश शर्मा  ने 9 और हरप्रीत बरार ने  7 रन की पारी खेली।  ऋषि धवन भी 7 रन बना सके।भानुका राजपक्षे एक रन बना सके।

Breaking IPL 2022 RCB vs PBKS Live  बैंगलोर और पंजाब ने उतारीं ये प्लेइंग XI, देखें टीमें

राहुल चाहर दो रन बना सके।वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  के लिए हर्षल पटेल ने चार और वानिंदु हसरंगा ने  दो  विकेट चटकाए ।वहीं ग्लेन मैक्सवेल  और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट लिया। बता दें कि प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंजाब किंग्स को हर हाल में जीत दर्ज करना होगी, वहीं आरसीबी भी जीत के साथ प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।