×

IPL 2022 Purple cap पर Umesh Yadav का कब्जा, जानिए किससे सिर सजी Orange cap
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन केकेआर ने तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के दम पर पंजाब किंग्स को  मात देने का काम किया। तेज गेंदबाज  उमेश यादव ने पंजाब के  खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप पर कब्जा किया है,वहीं    तूफानी बल्लेबाजी करने वाले आंद्रे के सिर ऑरेंज कैप सजी है।


IPL 2022 MI vs RR Dream11 Prediction जानिए कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, किन खिलाड़ियों पर लगाए दांव  
 

उमेश यादव ने  मौजूदा सीजन के पहले मैच में दो विकेट लिए, दूसरे मैच में    भी दो विकेट लिए।वहीं इसके बाद   पंजाब के खिलाफ   4 विकेट चटकाने का काम किया।  उमेश यादव ने   आरसीबी के वानिंदु  हसरंगा से पर्पल कैप छीनने का काम किया।आईपीएल 2022 के तहत   उमेश यादव के बाद टिम साऊदी और वानिंदु हसरंगा ने 5-5 विकेट लिए हैं।

IPL 2022 KKR vs PBKS Highlights कोलकाता - पंजाब के मैच में लगे ऐसे जबरदस्त और शानदार चौके, देखें VIDEO
 


वहीं ड्वेन ब्रावो और आकाश  दीप ने 4-4 विकेट लिए है। इस सीजन के तहत  बात अगर  ऑरेंज कैप  की  जाए तो  इस पर अब   आंद्रे रसेल का कब्जा हो गया है।    लीग के 15 वें सीजन में रसेल के कुल  95 मैच हो गए हैं ।

IPL 2022 KKR vs PBKS Highlights कोलकाता-पंजाब के मैच में आई छक्कों की सुनामी, देखें VIDEO

पंजाब के खिलाफ रसेल  ने 31 गेंदों  में दो चौके और 8 छक्के की मदद से  70 रन की पारी खेली। इससे पहले फाफ डुप्लेसी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जो  दूसरे नबर पर पहुंच  गए है।फाफ डुप्लेसिस ने  अभी तक 93 रन बनाए हैं, वहीं तीसरे नंबर पर ईशान किशन 81 रन के साथ हैं।चौथे नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं जिन्होंने 78 रन बनए हैं और पांचवें नंबर पर भानुका राजपक्षे हैं जो अबतक 74 रन बना चुके हैं। ऑरेंज पर्पल कैप की रेस अब और भी रोमांचक होती जा रही है।