Samachar Nama
×

IPL 2022 KKR vs PBKS Highlights कोलकाता - पंजाब के मैच में लगे ऐसे जबरदस्त और शानदार चौके, देखें VIDEO

900011

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  लीग के  8 वें मैच के तहत शुक्रवार को  केकेआर का  सामना    पंजाब किंग्स से हुआ । दोनों टीमों के बीच   मुकाबला जबरदस्त   रहा , जहां केकेआर ने 6 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया । पंजाब किंग्स ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए  18.2 ओवर में    137 रन बनाए।

IPL 2022 KKR vs PBKS Highlights कोलकाता-पंजाब के मैच में आई छक्कों की सुनामी, देखें VIDEO

IPL 2022 KKR vs PBKS - कौन जीतेगा आज का मैच?

पंजाब के लिए  कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।दूसरी  ओर इसके जवाब उतरी  कोलकाता नाइटराइडर्स  ने  आंद्रे रसेल की जबरदस्त पारी के दम पर  जीत हासिल की है। पंजाब और कोलाकाता के  मैच में  कुछ जबरदस्त शानदार चौके भी लगे। पंजाब किंग्स की ओर से    कुल 11 चौके लगे।  

IPL 2022 KKR vs PBKS Highlights कोलकाता ने 6 विकेट से पंजाब को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स

KKR VS PBKS

कगिसा रबाडा के  बल्ले से सबसे ज्यादा  4 चौके लगे।वहीं  भानुका  राजपक्षे ने  तीन चौके ठोके ।इसके अलावा  शिखर धवन ,  लियाम लिविंगस्टोन , राज बावा हरप्रीत बरार  ने भी एक-एक चौके जड़ा। दूसरी ओर  केकेआर के बल्लेबाजों ने भी शानदार चौके जड़े । कोलकाता की तरफ से भी 11 चौके लगे।   कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 5 चौके जड़े,वहीं  अजिंक्य रहाणे ने   3 और   नाबाद  70 रन की पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल ने दो चौके ठोके।कोलकाता को धमाकेदार जीत दिलाने में आंद्रे रसेल का बड़ा योगदान रहा है।

IPL 2022 पाकिस्तान की धरती पर कहर बरपाने के बाद KKR की टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

PBKS vs RCB Highlights, फाफ डु प्लेसिस का 88 रनों की पारी हुई बेकार, राजपक्षे और स्मिथ ने पीबीकेएस को पांच विकेट से दिलाई जीत

कोलकाता की टीम पंजाब के खिलाफ   जीत दर्ज करके लय में  एक बार फिर लौट आई है, इससे पहले उसे आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी।टू्र्नामेंट के  पहले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली पंजाब किंग्स की टीम अब जीत की पटरी से उतरी है।मयंक अग्रवाल की  टीम के सामने  आगे भी चुनौतियां आ सकती हैं।

KKR VS PBKS---11100000000-------11.JPG

kkr--pbks--11111

कोलकाता - पंजाब के मैच में लगे ऐसे जबरदस्त और शानदार चौके, देखें VIDEO

Share this story