×

IPL 2022 पंजाब के कप्तान Mayank Agarwal हुआ आउट, तो स्टेडियम में झूम उठा अंबानी परिवार, देखें VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को  12 रनों से मात देने का काम किया । बीते दिन    पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने -सामने हुई हैं। पंजाब के लिए कप्तान मंयक अग्रवाल ने  52 रनों की शानदार पारी खेली । उनकी पारी के दम पर  पंजाब की टीम   20 ओवर में 198 रन  बना सकी। जब पंजाब किंग्स के  कप्तान मयंक अग्रवाल  52 रनों के स्कोर पर   आउट हुए तो पूरा अंबानी परिवार खुशी से झूमने लगा।

IPL 2022  शर्मनाक हार के बाद MI के कप्तान Rohit Sharma समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना
 


नीता अंबानी , आकाश अंबानी श्र्लोका  अंबानी ने पंजाब का विकेट  गिरने  पर खड़े होकर तालियां बजाईं और खुशी जाहिर की ।   बता दें कि  आईपीएल ने  यह वीडियो अपनी आधिकारिक  वेबसाइट पर   जारी किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे ।

IPL 2022 MI पर PBKS की जीत के बाद जानिए Points Table में क्या हुआ बड़ा बदलाव 

इसमें देखा जा सकता है कि अंबानी परिवार के सदस्य किस तरह स्टेडियम में अपनी टीम  मुंबई को सपोर्ट कर रहे हैं। बता दें कि   आईपीएल में ऐसा वाली बाहर देखने को नहीं मिला  है। बल्कि इससे पहले  आईपीएल में नीता अंबानी  समेत  अंबानी परिवार के सदस्य अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में देखे जा चुके हैं। 

IPL 2022 MI vs PBKS Highlights  मुंबई - पंजाब के मैच में किन बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके, देखें हाइलाइट्स VIDEO

अंबानी परिवार  मुंबई इंडियंस टीम का मालिकाना हक रखता है और इसलिए वह उसे स्पोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंचता है। मौजूदा सीजन के तहत मुंबई इंडियंस का  निराशजनक प्रदर्शन जारी है, वह लगातार पांच मैच गंवा चुकी है।यही नहीं मुंबई इंडियंस पर  प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।इस सीजन में मुंबई इंडियंस ही एक मात्र टीम है जिसने अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है।

यहां क्लिक करके देखें वीडियो