×

  IPL 2022 PBKS vs GT  जानिए पंजाब और गुजरात के मैच के लिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल 

 

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में आज पंजाब किंग्स  और गुजरात टाइटंस  के  बीच  भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच  मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है। मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा  , जबकि मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले  7 बजे हो जाएगा।

IPL 2022 कप्तान Rishabh Pant ने बताया दिल्ली कैपिटल्स का हार का कारण, उजागर की टीम की बड़ी कमजोरी

मुकाबले के शुरु  होने से पहले हम यहां पिच रिपोर्ट और मौसम की बात करने वाले हैं। बता दें कि मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर हाईस्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है। यहां  पर मौजूदा  आईपीएल के अब तक तीन मैच  खेले गए हैं और सभी  टीमों ने 170 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। चेन्नई और पंजाब  के बीच मुकाबला  200 रन के पार गया था।ऐसे में माना जा सकता है कि     दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।

IPL 2022 Anrich Nortje की इस हरकत पर भड़के अंपायर, गेंदबाज को दी गई ये सजा, देखें  VIDEO

पंजाब किंग्स और   गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला शाम    में खेला जाना है, जहां खिलाड़ियों को तपन से राहत महसूस होगी । शाम के समय  में मुंबई का मौसम थोड़ा ठंडा पड़ता है । मुंबई आज  के बादल एकदम साफ हैं और बारिश का जरा भी अंदेशा नहीं है तो फैंस को पूरे 40 ओवर का ही खेल  देखने को मिलेगा।

IPL 2022 Rishabh Pant ने ऐसे जड़ दिया मिनी हेलिकॉप्टर शॉट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
 

इस मैदान  पर सर्वाधिक तापमान  34 डिग्री सेलसियस रहेगा । शाम के क वक्त  समय   यह गिकर 26 डिग्री  तक पहुंचेगा। हवा 12  किमी  प्रति घंटे की रफ्तार से     चलेंगी और मौसम में मनी  73 प्रतिशत रहेगी।दोनों टीमों के लिए  मौजूदा टूर्नामेंट अब तक ठीक ठाक रहेगा। पंजाब और गुजरा की निगाहें अंक जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर रहने वाली हैं।