×

IPL 2022 PBKS VS DC हार के बाद अपनी टीम पर भड़के कप्तान Mayank Agarwal, दिया बड़ा बयान

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 में  पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के साथ ही  पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की उम्मीदों को  झटका लगा है।  यही नहीं हार के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल  अपनी पूरी टीम पर भी  भड़के हैं। हार के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा  कि उनकी टीम को पांचवें से  10 वें ओवर  तक  कई विकेट गंवाने का खामियजा  भुगतना  पड़ा।

IPL 2022 PBKS पर DC की जीत के बाद Points Table में हुआ उलटफेर, टॉप 4 की रेस हुई रोमांचक
 


दिल्ली ने सात विकेट पर 159 रन बनाने के बाद पंजाब को पारी  के 9 विकेट पर 142 रन पर रोक  दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मयंक अग्रवाल की टीम ने     पांचवें से 10वें ओवर तक छह विकेट गंवा दिए थे। मैच के बाद बात करते हुए कप्तान  मयंक अग्रवाल ने कहा कि  हमने आज अच्छी बल्लेबाजी नहीं की , टीम ने पांच से 10 ओवर के बीच  कई विकेट गंवा दिए और यही हमारी   हार का  एक कारण रहा ।

IPL 2022 PBKS VS DC पंजाब -दिल्ली के मैच में इन  खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाए छक्के-चौके, देखें Video

 यह विकेट उतनी खराब नहीं थी और हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था।हमें अभी एक और मैच खेलना है ।हम अच्छा क्रिकेट खेल कर दो अंक हासिल करना चाहेंगे।हमें अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने की जरूरत है।

IPL 2022,PBKS vs DC लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा अर्धशतक,  दिल्ली ने पंजाब को दिया 160 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 2022  सीजन के तहत   पंजाब किंग्स  प्लेऑफ की रेस से  बाहर हो गई  है। बता दें कि पंजाब किंग्स  उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन दिल्ली के खिलाफ नहीं कर पाई। इस सीजन के तहत ही मयंक   अग्रवाल को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन उनका कप्तानी प्रदर्शन मिलाजुला  ही रहा है।पंजाब एक बार  भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई और इस बार भी सपना अधूरा रहने वाला है।