×

IPL 2022 PBKS vs CSK  पंजाब से पिछली हार का बदलना लेने उतरेगी चेन्नई, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कड़ी टक्कर होगी । सोमवार  को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मयंक अग्रवाल  की अगुवाई वाली  पंजाब किंग्स की टीम ने जीत के साथ शानदार  शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद वह जीत की पटरी से उतर गई है। पंजाब किंग्स ने इस सीजन में  अपने खेले  7 मैचों में से  5 के तहत जीत दर्ज की है।

IPL 2022 PBKS vs CSK चेन्नई का मुकाबला पंजाब से, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 


वहीं शुरुआती  पांच मैच हारने वाली   चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम   पिछले दो मैच से जीत की पटरी पर है।सीएसके नेअपने खेले  7 मैचों में से दो जीते हैं।इस सीजन के तहत दोनों  टीमों के बीच दूसरी बार   भिड़ंत  होगी , इससे पहले खेले गए मैच में  पंजाब  किंग्स ने  चेन्नई सपुरकिंग्स को मात दिए जाने का  काम किया था।

IPL 2022 PBKS vs CSK के बीच आज होगी टक्कर, यहां जानिए कैसी रहेगी पिच व मौसम

बता दें कि   आईपीएल जब भी  पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स  आमने -सामने होती हैं तो  उनके बीच  रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है। आईपीएल में  पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के  बीच कुल 26 मैच खेले  गए हैं ।इन मैचों में से  15  के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत  दर्ज की है जबकि 11 मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है।

IPL 2022 Orange और Purple Cap की रेस हुई रोमांचक, इन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर 

पुराने  आंकड़ों के हिसाब से  तो पंजाब   पर चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है ।  पर मौजूदा सीजन को लेकर तुलना  की  जाए तो    चेन्नई सुपरकिंग्स की तुलना में पंजाब अच्छी स्थिति में हैं। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज के मैच के तहत भी जबरदस्त टक्कर देखने को  मिलेगी। लेकिन किस टीमके  खाते में जीत जाएगी, कुछ कहा नहीं जा सकता है।