×

IPL 2022 PBKS vs CSK चेन्नई का मुकाबला पंजाब से, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का सामना  आज    चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाला है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम  7.30बजे से आमने -सामने होंगी।  पिछले मैच में  चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की थी और  ऐसे में वह अपनी लय बरकरार रखने को उतरने वाली है। वैसे मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की कमजोर कड़ी गेंदबाजी रही   लेकिन पिछले मैच में मुंबई के  खिलाफ गेंदबाजों ने अच्छा किया ।  

IPL 2022 PBKS vs CSK के बीच आज होगी टक्कर, यहां जानिए कैसी रहेगी पिच व मौसम
 

युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी ने तीन विकेट लिए।वहीं   ड्वेन ब्रावो ने भी   अपनी उपयोगिता साबित की ।  अबतक कप्तान रविंद्र जडेजा अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके ।ऐसे में उनका लय में होना टीम के लिए  जरूरी हो जाता है।पिछले मैच में रितुराज गायकवाड़,    रॉबिन उथप्पा के बल्ले से भी रन निकले हैं।

IPL 2022 Orange और Purple Cap की रेस हुई रोमांचक, इन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर 
 

महेंद्र सिंह धोनी ने फिनिशर की भूमिका अच्छे से अदा की है।चेन्नई सुपरकिंग्स  के लिए अपनी लय को बरकरार  रखने की चुनौती रहने वाली है। दूसरी ओर पिछले मैच में  पंजाब किंग्स को    दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से मात दी थी । पंजाब के  बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिख रही है।

IPL 2022 Krunal Pandya ने Pollard को किया आउट, KISS करके दिखाई पवेलियन की राह, VIDEO
 

 शिखर धवन, लिविंग स्टोन ने कुछ मैचों में जलवा दिखाया , लेकिन उसके बाद उनका बल्ला खामोश हुआ है । जॉनी बेयरस्टो को काफी मौके मिले  हैं, लेकिन वह  जलवा  दिखाने में नाकाम रहे हैं । टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय है।  टीम के पास  कगिसो  रबाडा जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं,  लेकिन  उसे बाकी गेंदबाजों से अब तक सपोर्ट नहीं मिला है।अर्शदीप  सिंह भी बतौर गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर सके हैं।

संभावित प्लेइंग XI
चेन्नै सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड, रोबिन उथप्पा, अंबाति रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जाडेजा (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा