×

IPL 2022 MI vs CSK Highlights रोमांचक मैच में चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022  के 33 वें मैच के तहत  बीते दिन मुंबई इंडियंस  और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच  रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली । डॉ . डीवाई पाटिल   स्टेडियम में खेले गए इस मैच में  चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज  की ।मुकाबले में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में   7 विकेट पर  155 रन बनाए।मुंबई  की शुरुआत खराब रही थी और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन अपना  खाता नहीं खोल सके ,

IPL 2022 MI vs CSK तिलक वर्मा ने जड़ा अर्धशतक, मुंबई ने चेन्नई को दिया 156 रनों का लक्ष्य
 

लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कुछ रन बनाए। मुंबई के लिए तिलक  वर्मा ने 43 गेंदों में नाबाद   51 रनों की पारी खेली ।वहीं     सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों में 32 रन बनाए। इसके अलावा रितिक        शौकीन ने भी 25 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। कीरोन पोलार्ड ने 14 और जयदेव उनादकट ने नाबाद 19 रन बनाए। सीएसके के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकेश चौधरी ने तीन विकेट लिए। वहीं ड्वेन ब्रावो ने  दो विकेट चटकाए।

IPL 2022 हिटमैन बल्लेबाज Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड,  जानकर फैंस होंगे हैरान 
 

इसके अलावा मिशेल सेंटनर और महेश थीक्षाना ने 1-1 विकेट लिया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स  ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाकर जीत अपने नाम की। चेन्नई के लिए अंबाती  रायडू ने     35 गेंदों में 40 रन की पारी खेली ।

 Breaking IPL 2022 MI vs CSK Live आज के मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने उतारीं ये प्लेइंग XI
 

वहीं रॉबिन उथप्पा  ने 35 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। वहीं पूर्व कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी ने 13 गेंदों में  तेज 28 रन बनकर टीम को जीत दिलाई।ड्वेन प्रीटोरियस के बल्ले  22 रन निकले, वहीं  शिवम दुबे 13 और मिशेल सेंटनर ने 11 रन बनाए।मुंबई के लिए सबसे ज्यादा  4 विकेट  डेनियल सैम्स ने लिए । दो विकेट  जयदेव उनादकट और  रिले मेरेडिथ ने एक विकेट लिया।मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मुकेश चौधरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।

रोमांचक मैच में चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स
VIDEO