×

IPL 2022 LSG vs KKR लखनऊ का सामना कोलकाता से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में 53 वें मैच के तहत  लखनऊ  सुपरजायंट्स का सामना   कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। दोनों टीमों के  बीच मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र  क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में     शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम  10 मैचों में  7 जीत के साथ  14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि  केकेआर  10 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर  आठवें स्थान पर मौजूद है।

IPL 2022 सुपर सैटरडे  में खेले जाएंगे दो मैच, जानिए कब और कैसे देखें लाइव
 

लखनऊ और कोलकाता के बीच होने वाले मैच को लेकर  हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।पुणे की  पिच  पर हाईस्कोरिंग मैच ही देखने को मिले हैं और इससे साफ है कि  यहां की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है।एमसीए स्टेडियम में  अब तक 10 मैच खेले गए हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात मैच जीते हैं ।

IPL 2022 PBKS vs RR जानिए पंजाब और राजस्थान का कैसा होगा Playing 11
 

यहां ओस की ज्यादा परेशानी नहीं है तो टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है।लखनऊ और कोलकाता के बीच मुकाबला शाम में खेला जाना है , जहां  खिलाड़ियों को  गर्मी भी जूझना पड़ सकता है।पुणे का दिन का तापमान 35 सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है    शाम के  समय  यह घटना 29 डिग्री सेंटग्रेड तक पहुंच सकता है।

IPL 2022 जीत के बाद भी मुंबई के इस खिलाड़ी पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
 

यहां हवा  12 किमी  प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है  बारिश के आसार नहीं है।लखनऊ सुपरजायंट्स और  कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने  को मिल सकती है।वैसे तो दोनों टीमों के  पास मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं और ऐसे में  किसी  भी टीम को  यहां कम आंकने की गलती नहीं की जा सकती है।