IPL 2022 जानिए किसने और क्यों Dinesh Karthik की तुलना की MS Dhoni से
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक आरसीबी का हिस्सा हैं। कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ मैच में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए जीत दिलाने का काम किया । कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर को तीन विकेट से जीत मिली । मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 129 रन क लक्ष्य मिला था बैंगलोर ने अंतिम ओवर में जाकर मैच जीता ।
IPL 2022 फाफ डुप्लेसिस का Orange Cap पर कब्जा, जानिए रेस में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल
आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे तब दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रेसल की शुरुआती गेंद पर छक्का जड़ा और अगली गेंद पर चौके से टीम को जीत दिलाई।कार्तिक 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की है।डुप्लेसी ने कार्तिक की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से तक कर दी ।
RCB के स्पिनर ने की करिश्माई गेंदबाजी, KKR के बल्लेबाज की उड़ गईं चेहरे की 'हवाइयां'
डु प्लेसी ने कहा कि यह अच्छी जीत थी । छोटे स्कोर का पीछा करते समय समय सकारत्मक सोच के साथ उतरना चाहिए।इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिए लेकिन उनके गेंदबाजों ने मुकाबले में वास्तव में कमाल का प्नदर्शन किया।
साथ ही उन्होने कहा कि आखिर में डीके का अनुभव काम आया। वह आखिरी 5 ओवर में इतना शांतचित होकर खेले जैसे महेंद्र सिंह धेानी रहते हैं,बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के महान फिनिशर में होती है। धोनी शानदार तरीके से मैच फिनिश करने के लिएजाने जाते हैं। धोनी की तरह कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ आरसीबी के लिए जैसे मैच फिनिश किया, उससे फाफ डुप्लेसिस प्रभावित हुए हैं।