×

IPL 2022 KKR vs PBKS Highlights कोलकाता ने 6 विकेट से पंजाब को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में बीते दिन केकेआर ने  पंजाब किंग्स को  6 विकेट से मात देने का  काम किया है। कोलकाता की जीत के हीरो   उमेश यादव और आंद्रे रसेल रहे।  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच  के तहत  कोलकाता ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया ।पंजाब किंग्स  18.2 ओवर  में  137 रनों पर जाकर सिमट गई। पंजाब के लिए सबसे  ज्यादा रन कगिसो रबाडा और  भानुका राजपक्षे के बल्ले से निकले।

IPL 2022 पाकिस्तान की धरती पर कहर बरपाने के बाद KKR की टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री
 

भानुका ने 9 गेंदों में तीन चौके और इतने की छक्के जड़कर 31 रन की पारी खेली।रबाडा ने  16 गेंदों  4 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए।इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 19, शिखर धवन ने 16, हरप्रीत बरार ने 14 और राज बावा ने  11 रन की पारी का योगदान दिया। कोलकाता के लिए घातक गेंदबाजी उमेश यादव ने कि जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

 IPL 2022 KKR VS PBKS Live  केकेआर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
 

वहीं टिम साऊदी ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा शिवम मवी , सुनील नरेन और  आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने  14. 3 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

IPL 2022 CSK की शर्मनाक हार के बाद Ms Dhoni के ऊपर फूटा जडेजा का गुस्सा

कोलकाता के लिए  आंद्रे रसेल ने तूफानी  प्रदर्शन किया ।आंद्रे रसेल ने  31 गेंदों में   2 चौके और  8 छक्के  की मदद से 70 रन की पारी खेली । वहीं  श्रेयस अय्यर ने 26 और सैम बिलिंग्स  ने 24 रन बनाए और अजिंक्य रहाणे  ने 12 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन  नहीं कर सके।   राहुल चाहर ने दो विकेट लिए,वहीं  कगिसो रबाडा और ओडियन स्मिथ ने 1-1विकेट लिए।


IPL 2022 KKR vs PBKS Highlights VIDEO