Samachar Nama
×

 Breaking IPL 2022 KKR VS PBKS Live  केकेआर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला 

11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में लीग के  8 वें मैच में  कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना  पंजाब किंग्स से होने वाला है ।दोनों  टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत  हो रही है।ख़बर  लिखे जाने  तक मैच में टॉस हो चुका था, जहां   केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

IPL 2022 CSK की शर्मनाक हार के बाद Ms Dhoni के ऊपर फूटा जडेजा का गुस्सा

IPL 2022 - जानिए KKR vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

मौजूदा सीजन में  दोनों टीमों के प्रदर्शन पर  गौर किया जाए  तो केकेआर की टीम ने दो मैच खेले हैं,जबकि पंजाब किंग्स ने एक मैच ही खेला है। केकेआर को एक मैच में जीत  तो  दूसरे मैच में हार मिली थी।  कोलकाता की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जहां  6 विकेट से मैच जीता था,

 IPL के बीच पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने मचाया तहलका, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IPL-2022-KKR-vs-PBKS-1-11.jpg

वहीं आरसीबी के खिलाफ उसे 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं पंजाब किंग्स ने  सिर्फ  आरसीबी के खिलाफ ही इस सीजन में मैच खेला , जिसमें     5 विकेट से जीत मिली थी। अंक तालिका में पंजाब किंग्स की टीम 2 अंक के साथ तीसरे स्थान  पर है,जबकि  केकेआर     2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।दोनों टीमों की निगाहें अब  अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने की रहने वाली  हैं, जो भी टीम यहां जीत दर्ज करती है,  

IPL 2022 KKR vs PBKS  मुकाबले से पहले हुई भविष्यवाणी, जानिए कोलकाता और पंजाब में से किसे मिलेगी जीत

IPL-2022-KKR-vs-PBKS-1-11.jpg

वह    4 अंक के साथ  प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। केकेआर और पंजाब किंग्स दोनों ऐसी   टीमें हैं जो मौजूदा  सीजन के तहत कागज पर काफी मजबूत  नजर आ रही हैं ।कोलकाता और पंजाब  दोनों टीमों के पास मैच विनर  खिलाड़ी मौजूद हैं जो तूफानी प्रदर्शन करने के लिए  जाने जाते हैं। माना जा रहा है कि आज के मैच के  तहत दोनों टीमों के बीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।

IPL-2022-KKR-vs-PBKS-1-11.jpg

Share this story