×

IPL 2022 KKR vs PBKS कोलकाता और पंजाब दोनों टीमें करेंगी बदलाव, ऐसा हो सकता है प्लेइंग XI
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।. आईपीएल 2022 में लीग के 8 वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और  पंजाब किंग्स के बीच  भिड़ंत होगी । मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले  केकेआर की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं क्योंकि  आंद्रे रसेल को चोट का सामना करना पड़ा ।वहीं पंजाब किंग्स के लिए अच्छी ख़बर यह है कि कगिसो रबाडा अपना नियमित  क्वारंटाइन  पूरा कर टीम के साथ जुड़ गए हैं।

IPL 2022 आयुष बदोनी के छक्के से चोटिल हुई ये महिला फैन, देखें वायरल VIDEO
 

अगर आंद्रे रसेल चोटिल  होने की वजह से  बाहर बैठते हैं तो मोहम्मद नबी उनकी जगह टीम में शामिल हो सकते हैं । वहीं नबी पावरप्ले में गेदंबाजी करने के  साथ-साथ बल्लेबाजी में भी  टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। वैसे तो केकेआर में पहले से ही दो स्पिनर हैं।ऐसे में देखने वाली बात होगी कि केकेआर नबी को मौका देती है या फिर श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिका करुणरत्ने को।

IPL 2022  LSG vs CSK के मैच के बाद जानिए क्या है Points Table का हाल 
 

पंजाब किंग्स   में अगर  कगिसो रबाडा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है तो किसी एक गेंदबाज को बाहर बैठना होगा।कोलकाता की टीम अब तक   मौजूदा सीजन में दो मैच खेल चुकी है। पहले मैच के तहत कोलकाता ने चेन्नई को मात दी थी,वहीं दूसरे मैच के तहत   उसे आरसीबी के खिलाफ हार मिली ।

IPL 2022  में फिर गरजा Ms Dhoni का बल्ला, T20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि
 

पंजाब किंग्स ने अभी  तक एक ही मैच खेला है, उसने पहले  आरसीबी के खिलाफ  जीत दर्ज की थी।कोलकाता की निगाहें अब जीत की पटरी पर लौटने पर रहने वाली हैं, जबकि   पंजाब किंग्स  चाहेगी कि वह जीत की लय को बरकरार रखे।बता दें कि केकेआर की टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जबकि  पंजाब किंग्स का नेतृत्व मयंक अग्रवाल कर रहे हैं

संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (wk), आंद्रे रसेल/मोहम्मद नबी/चमिका करुणारत्ने, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (c), भानुका राजपक्षे (wk), लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर