IPL 2022 GT vs SRH घातक गेंदबाजी कर Umran Malik ने रचा इतिहास, खास क्लब में हुए शामिल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बीते दिन भले ही 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पर मुकाबले में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर सुर्खियां बटोरीं हैं।उमरान मलिक ने मैच में कुल पांच विकेट लिए, लेकिन चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।
IPL 2022 GT VS SRH राशिद खान ने तूफानी जलवा दिखाकर की छक्कों बरसात, गुजरात को दिलाई जीत, देखें VIDEO
आईपीएल में महज तीसरी बार ऐसा हुआ है। हैदराबाद के लिए घातक गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक अब लसिथ मलिंगा और सिद्धार्थ त्रिवेदी के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। बता दें कि आईपीएल में पहली बार लसिथ मलिंगा ने ये कारनामा किया था।उन्होंने 2011 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ यह कारनामा किया था।
IPL 2022 की Points Table में फिर टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस, जानें बाकी टीमों का हाल
इसके बाद अगले साल ही राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी ने आरसीबी के चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया था। उमरान मलिक ने बीते दिन खेले गए मैच में शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को क्लीन बोल्ड किया। उमरान ने इसके बाद हार्दिक पांड्या का विकेट लिया , हालांकि उन्हें बोल्ड नहीं किया।
IPL 2022 GT vs SRH Highlights मैच में इन बल्लेबाजों ने लगाई चौकों की जड़ी, हाइलाइट्स VIDEO देखें
उमरान मलिक ने इस मैच में 4 ओवर के स्पैल में 25 रन देकर पांच विकेट लिए।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मैच हार तो मिली लेकिन शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच उमरान मलिक को चुना गया। उमरान मलिक कश्मीर से आते हैं और वह संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं ।उमरान मलिक काफी प्रतिभावान हैं और उन्हें भविष्य का स्टार खिलाड़ी कहा जा रहा है।उमरान मलिक को अब जल्द ही भारतीय टीम में भी एंट्री मिलने की संभावना है।