IPL 2022, GT vs LSG कब-कहां और किस चैनल पर हिंदी में LIVE देख पाएंगे मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में लीग की दो नई टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स डेब्यू करने जा रही हैं।दोनों टीमों के बीच 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत होगी। गुजरात की टीम की कमान जहां हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने वाली है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व केएल राहुल के हाथों में रहने वाला है।
IPL 2022 गुजरात टाइटंस ने लिया बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि लखनऊ और गुजरात दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा,वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। गुजरात और कोलकाता के मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं ।
PBKS vs RCB पहले मैच में हार के साथ आरसीबी के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी चैनल पर मैच की लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी की जा सकती है। वैसे आज का मैच स्टार और घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि वह अपनी कप्तानी का डेब्यू करने जा रहे हैं।
IPL 2022 PBKS VS RCB पंजाब ने किया विजयी आगाज, बैंगलोर को 5 विकेट से दी मात
हार्दिक पांड्या आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं और ऐसे में उन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। वहीं केएल राहुल की बात की जाए तो वह आईपीएल के अनुभवी कप्तान हैं। लखनऊ से पहले उन्होंने पंजाब किंग्स को कप्तान की सेवाएं दी हैं। बतादें कि आईपीएल का आगाज 26 मार्च से हुआ है ।टूर्नामेंट के फिलहाल तीन मैचों के तहत रोमांचक ही भिड़ंत देखने को मिली है और ऐसे में गुजरात और लखनऊ के बीच भी कांटे की टक्कर हो सकती है।