×

IPL 2022 DC vs RR दिल्ली का सामना होगा राजस्थान से , जानिए पिच और मौसम का हाल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में 34 वें मैच के तहत   दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी। दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम  में आमना -सामना होगा और मुकाबला   शाम  7.30 बजे से  खेला जाएगा।  मुकाबले से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं ।

IPL 2022 CSK की MI पर धमाकेदार जीत के बाद जानिए कितनी बदल गई Points Table
 

   वानखेड़े स्टेडियम में    दिल्ली और राजस्थान की टीमें उतरेंगी तो दोनों टीमों की नजरें  खासतौर पर अपने -अपने गेंदबाजों पर होंगी , जिनके लिए दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है। दोनों टीमों के आखिरी मैच की बात की जाए तो   16  अप्रैल को खेले गए  मैच में  दिल्ली कैपिटल्स ने यहां आरसीबी को  16 रन से मात दी थी । राजस्थान रॉयल्स ने अपना यहां अंतिम मैच 10 अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेला था , जहां 3 रन से रोमांचक जीत मिली थी ।

IPL 2022 MI vs CSK Highlights मुंबई -चेन्नई के मैच में जानिए किन बल्लेबाजों ने लगाए चौके, देखें VIDEO
 

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए छह मैचों में चार  बार वो टीम जीती है जिसने लक्ष्य पीछा किया है।ऐसे में दिल्ली और राजस्थान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  का फैसला लेना चाहेंगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में       मौसम की भी अहम भूमिका होगी।  

IPL 2022 MI vs CSK Highlights मुंबई के तिलक वर्मा और चेन्नई के धोनी- रायडू ने उड़ाए छक्के, देखें VIDEO
 

अनुमान के हिसाब से  शुक्रवार को यहां दिन  में  थोड़े बहुत जरूर बादल छाए रहेंगे लेकिन तापमान में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेेड और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। मैच शाम के वक्त होगा , लेकिन  उमस खिलाड़ियों को परेशान करेगी।वैसे तो दोनों ही टीमों की नजरें जीतपर रहने वाली हैं ।  दिल्ली और राजस्थान दोनों के गेंदबाज कमाल कर रहे हैं और ऐसे में  उनके बीच सीधे भिड़ंत देखने को मिलेगी।​​​​​​​