×

 IPL 2022 Auction इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति, जानिए किस टीम ने लुटाया पैसा 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से एक  इलेक्ट्रीशियन का पिता का बेटा  करोड़पति बना है। बता दें कि   तिलक वर्मा को  मुंबई इंडियंस ने 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा है। बता दें कि  तिलक वर्मा को इस  मुकाम तक पहुंचाने में उनके कोच सलाम बायश का  अहम योगदान रहा है।

IPL 2022 Auction में इन बड़े खिलाड़ियों को लगा झटका, नहीं मिला कोई खरीददार 
 


बता दें कि     तिलक वर्मा के   पिता जब  उनके   क्रिकेट   की जरूरत को  पूरा करने में विफल रहे थे तो   फिर कोच ही उनकी मदद के लिए आगे आए थे। सलाम बायश  ने    तिलक वर्मा को जरुरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा  भोजन और जरुरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए  भी जगह दी।

IPL 2022 धोनी की CSK में हुई इस सिक्सर किंग की एंट्री,  अकेला खिताब जिताने का रखता है दम

बता दें कि वर्मा के पिता  नम्बूरी  नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी  भेजने की स्थिति में नहीं थे लेकिन सलाम ने उसके सभी खर्चों को वहन किया जिसके दम पर आज वह इस मुकाम  पर पहुंचा । वर्मा ने   न्यूजी एंजेसी से कहा , मेरे बारे में भले ही ना लिखो लेकिन मेरे कोच  सर का जिक्र जरूर करना ।

ंSahid Afridi ने अचानक पाकिस्तान सुपर लीग को कहा अलविदा, सामने आई बड़ी वजह

  बता दें कि मेगा  ऑक्शन से  कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली है, और तिलक वर्मा भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं। तिलक वर्मा के प्रदर्शन  पर आगामी वक्त में नजरें रहेंगी। अब तक  उन्होंने एक प्रथम  श्रेणी मैच खेला है , जिसमें 39 रन बनाए। वहीं  लिस्ट ए के 16 मैचों में उन्होंने 784 रन  बनाए।इसके अलावा 15 टी 20 मैचों में 381 रन बनाए। लिस्ट में उनके नाम तीन शतक भी हैं। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में ठीक ठाक प्रदर्शन किया है।