×

IPL 2022 गुजरात टाइटंस पर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद जानिए कितनी बदल गई Points Table

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  के 21 वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात देने का काम किया। मौजूदा सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई  वाली गुजरात टाइटंस की यह पहली हार रही है। इससे पहले उसने  अपने शुरुआती तीन मैच लगातार  जीते  थे। हैदराबाद के खिलाफ मैच गंवाने के बाद  गुजरात टाइटंस को प्वाइंट्स  टेबल में नुकसान हुआ है।

IPL 2022 SRH vs GT Highlights हैदराबाद -गुजरात के मैच में देखने को मिले जबरदस्त चौके, आप भी देखें VIDEO 
 


गुजरात मुकाबले से पहले अंक तालिका में टॉप  3 में मौजूद थी , लेकिन अब वह  5 वें स्थान पर पहुंच गई है। अंक तालिका में बाकी टीमों का हाल देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स   , केकेआर, आरसीबी और  लखनऊ सुपरजायंट्स , गुजरात टाइटंस के भी 6-6 अंक हैं।

IPL 2022 SRH vs GT Highlights केन विलियमसन ने ताबड़तोड पारी में जड़े गगनचुंबी छक्कें, VIDEO देखें 

 

 वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की  बात की  जाए तो  वह दूसरी जीत के बाद  भी   आठवें स्थान पर है। बता दें कि अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद से ऊपर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें हैं जिनके 4-4 अंक हैं। इस सीजन में खाता नहीं खेलने वाली मुंबई इंडियंस 9 वें और चेन्नई सुपरकिंग्स 10 वें पायदान पर हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस   आईपीएल की  दो सबसे सफल टीम रही हैं ।

IPL 2022 SRH vs GT Highlights हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स 

मुंबई ने जहां पांच बार खिताब जीता  और वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार बार । पर इस सीजन में इन दोनों टीमों का खस्ताहाल हैं। मुंबई  इंडियंस    और चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगातार  हार के बाद प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा  सकता है। आईपीएल 2022 में रोमांचक मैच  देखने को मिल रहे हैं ।  अंक तालिका में टॉप  चार में रहने वालीं टीमें हीं प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाएंगी