Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH vs GT Highlights हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स 
 

SRH VS GT

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  21 वें मैच  में  सनराइजर्स हैदराबाद  की  भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हुई। दोनों टीमों के बीच  डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में   मुकाबला खेल गया, जहां  सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात को     8 विकेट से मात देने का काम किया। बता दें कि हैदराबाद की जीत के हीरो कप्तान  केन विलियमसन रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।



मुकाबले में  हैदराबाद  ने टॉस जीतकर  गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए  कप्तान हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में  7 विकेट पर 162 रन बनाए।हार्दिक पांड्या ने  42 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए।

अभिनव मनोहर ने  21  गेंदों में  5 चौके और एक छक्के की दम पर 35 रन बनाए।वहीं मैथ्यू वेड ने 19,      डेविड मिलर ने  12,  शुभमन गिल ने  7, साई सुदर्शन और  राहुल  तेवतिया ने  6 रन बनाए। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए।वहीं  मार्को जेनसेन और उमरान मालिक ने 1-1 विकेट लिया।



दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.1 ओवर में   केन विलियमसन और  अभिषेक शर्मा की पारी के दम पर 2 विकेट खोते हुए 168 रन बनाकर जीत अपने नाम की।   केन विलियमसन ने   46 गेंदों में दो चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। वहीं अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों में 42 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन 18 गेंदों में  34 और एडन मार्कराम   8 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद  रहे।  वहीं  राहुल त्रिपाठी  रिटायर्ड हर्ट हुए थे जिन्होंने 17 रन की पारी खेली। 



IPL 2022 SRH vs GT Highlights सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को  8 विकेट से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स 
 

Share this story