×

IPL 2022 CSK पर PBKS की जीत के बाद जानिए क्या हुआ Points Table में बदलाव
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स  के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में मुकाबला  खेला गया, जहां   पंजाब किंग्स ने  11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए मैच में 20 ओवर में  4 विकेट पर 187 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में सीएसके ने  20ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए।

IPL 2022 PBKS vs CSK Highlights मैच में तूफानी पारी खेल इस बल्लेबाज ने कर डाली चौकों की बरसात , देखें VIDEO
 


चेन्नई सुपरकिंग्स पर पंजब किंग्स की जीत के बाद अंक तालिका में बदलाव हुआ है। चेन्नई और पंजाब के मैच के बाद अंक तालिका   पर नजर डाली जाए  गुजरात टाइटंस   7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर   टॉप पर विराजमान हैं। सनराइजर्स हैदराबाद   7 मैचों में  5 जीत के साथ  10  अंक लेकर  दूसरे स्थान पर है।

IPL 2022 PBKS vs CSK Highlights पंजाब के लिए धवन और चेन्नई के लिए रायडू ने जमकर उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

   तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की मौजूदगी  है जिसके  7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं ।  चौथे नंबर पर अंक तालिका में लखनऊ  है जिसके  8 मैचों में  5 जीत के साथ  10 अंक हैं। वहीं    रॉयल चैलेंजर्स बैंगोर  अंक तालिका में पांचवें नंबर पर मौजूद है जिसके     8 मैचों में  5 जीत के साथ     10 अंक हैं। पंजाब किंग्स  अंक तालिका में   छठे स्थान पर है।

IPL 2022 PBKS ने CSK को 11 रन से चटाई धूल, देखें मैच Highlights Video

उसके 8  मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं।प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदगी है , जिसके  7 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं।  वहीं केकेआर   8 मैचों में  तीन जीत के साथ 6 अंक हैं और वह     आठवें नंबर पर मौजूद है।इसके अलावा चेन्नई सपरकिंग्स के  8 मैचों में दो जीत के साथ  4 अंक हैं और नौंवे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस  8मैचों में हार के बाद अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है।