×

INDW vs SLW, Women's Asia Cup Final भारत-श्रीलंका के खिताबी मैच को जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मैच के तहत शनिवार 15 अक्टूबर 2022 को भारत बनाम श्रीलंका के बीच भिड़ंत होनी है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला बांग्लादेश के सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले 12.30 बजे हो जाएगा।

T20 WC 2022 भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, धाकड़ खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल
 


भारत और  श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं । हॉटस्टर पर जाकर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा सकती है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की निगाहें  7 वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने पर होंगी । आपको बता दें कि अब तक  8 बार एशिया कप का आयोजन किया गया है ।

Team India की  ये बड़ी गलती , T20 World Cup में ना पड़ जाए भारी

एशिया कप के इतिहास में भारत इकलौती ऐसी टीम है जो सभी फाइनल का हिस्सा रही है।भारत आज  8 वीं बार एशिया कप  फाइनल खेलने जा रही है । पिछले एशिया कप के फाइनल में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी ।इस बार भी भारतीय टीम के सामने खिताब जीतने की चुनौती रहने वाली है।

T20 World Cup टीम में Jasprit Bumrah की जगह लेगा ये खिलाड़ी , BCCI ने किया अधिकारिक ऐलान 

श्रीलंकाई टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं की जा सकती है । महिला एशिया कप के फाइनल में भारत और  श्रीलंका के बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलेगी। भारत और  श्रीलंका से फाइनल मैच में कौन किस पर भारी पड़ता है यह तो देखने वाली बात रहती है । भारत और श्रीलंका दोनों ही दमदार टीमें हैं । पुराने आंकड़े के हिसाब से भारत एक बार फिर से खिताब जीतने की दावेदार  रहेगी।