Samachar Nama
×

T20 WC 2022 भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, धाकड़ खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला (Pakistan vs England 2nd T20) आज तय है। इससे पहले पाकिस्तान कैंप से खबर आई है कि एक सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।  आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाना है। 7 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे हैं। मुकाबले से पहले मेजबान टीम के एक सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  PAK vs ENG : तय समय पर होगा मैच अभी जानकारी के अनुसार मैच अपने तय समय पर ही होगा। दरअसल जिस सपोर्ट स्टाफ सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह टीम के साथ ग्राउंड पर नहीं जाता है। खिलाड़ियों में अभी तक किसी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव नहीं आई है, ऐसे में मैच अपने समय पर ही शुरू होगा।  Pakistan vs England 2nd T20: आज 8 बजे से खेला जाएगा मैच इंग्लैंड पाकिस्तान दौरे पर 7 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 4 विकेट शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। ल्यूक वुड प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे, जिन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा।  पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 शेड्यूल पहला मैच – 20 सितंबर दूसरा मैच – 22 सितंबर तीसरा मैच – 23 सितंबर चौथा मैच – 25 सितंबर पांचवा मैच – 28 सितंबर छठा मैच – 30 सितंबर सातवां मैच – 2 अक्टूबर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच के तहत भारत से भिड़ंना है । दोनों टीमों के बीच मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी को शामिल कर लिया है।

Team India की  ये बड़ी गलती , T20 World Cup में ना पड़ जाए भारी
 

SA VS PAK: दूसरे दोहरे शतक से चूके Fakhar Zaman , पर बना गए ये बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान की टीम में अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान को टीम में जगह दी गई है जो अब टी 20 विश्व कप के स्क्वॉड का हिस्सा होंगे।बता दें कि फखर जमान को   श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने एशिया कप 2022 के फाइनल के दौरान फील्डिंग करते वक्त घुटने में चोट लगी थी।

T20 World Cup टीम में Jasprit Bumrah की जगह लेगा ये खिलाड़ी , BCCI ने किया अधिकारिक ऐलान 
 

Pakistan’s Fakhar Zaman leaves Virat Kohli, Vivian Richards behind with staggering ODI record

इस कारण ही वे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी 20 सीरीज  और न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज नहीं खेल सके । हालांकि टी 20 विश्व कप के लिए फखर जमान को रिजर्व  खिलाड़ियों में चुना गया था और अब मुख्य टीम में शामिल कर लिया है।फखर जमान अनुभवी खिलाड़ी तो हैं लेकिन उनका फॉर्म  को कुछ अच्छा नहीं रहा है ।एशिया कप 2022 में ही वह  6 मैचों में 100 रन बना सके थे।

T20 World Cup 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी ख़बर, ये धाकड़ खिलाड़ी है वजह
 

Fakhar Zaman BABER AZAM0

अब टी 20 विश्व कप में   फखर जमान  पाकिस्तान टीम के लिए  मध्यक्रम में बड़ी  भूमिका निभाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान टीम  फिलहाल बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर सबसे ज्यादा निर्भर है । मध्यक्रम टीम की बड़ी कमजोरी बना है, लेकिन फखर जमान जलवा दिखाते हैं तो पाकिस्तान की यह कमजोर दूर हो जाएगी । पाकिस्तान टीम वैसे जबरदस्त फॉर्म में है।हाल ही में उसने ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड कोमात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
 

Fakhar Zaman ODI1111111111111

Share this story