×

IND VS WI पहला टी 20 मैच आज, क्या Virat Kohli करेंगे Rohit Sharma के साथ ओपनिंग

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। विंडीज के खिलाफ  टी 20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। केएल राहुल चोट के चलते  सीरीज से बाहर हो गए ।16 फरवरी से  शुरु होने वाली तीन टी 20 मैचों की सीरीज से पहले सवाल है कि  रोहित  शर्मा के साथ  कौन सा बल्लेबाज  ओपनिंग  करेगा।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने से दुखी हुए ये कंगारू खिलाड़ी, बताया क्यों रहा 'अनसोल्ड'
 


वैसे तो    भारतीय टीम के पास  ईशान किशन और रितुराज  गायकवाड़ के रूप में दो ओपनिंग विकल्प हैं। वहीं भारतीय टीम कुछ नया प्रयोग भी करती  नजर आ सकती है। वनडे सीरीज में   रोहित शर्मा के साथ  ऋषभ पंत ने भी ओपनिंग की थी। वैसे रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भी ओपनिंग  कर सकते हैं।  

PSL 2022 4 साल बाद फिर मैदान पर दिखी बेन कटिंग और सोहेल तनवीर की 'दुश्मनी', देखें VIDEO

इससे पहले भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने ओपनिंग किया है, हालांकि ज्यादा मैच दोनों ने साथ में ओपनिंग करते हुए नहीं खेले । इस साल होने वाले टी 20  विश्व कप की तैयारियां भी  टीम इंडिया  विंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज से करने वाली है।   बता दें कि पिछले साल हुए टी 20 विश्व कप में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन रहा था।

IND VS WI ये घातक बॉलर बना रोहित का सबसे बड़ा हथियार, अब विंडीज के खिलाफ करेगा घातक प्रदर्शन

टीम इंडिया सुपर 12 राउंड से बाहर हो गई थी।इस बार रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी है। कप्तान  रोहित शर्मा  अभी से यह जाहिर कर दिया है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को भारतीय टीम पर ध्यान केंद्रित करना होगा। रोहित  शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं।उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया  ने   पिछले साल न्यूजीलैंड को  टी 20 सीरीज में मात देने का काम किया। हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के तहत भी मात देने का काम किया।