×

IND VS WI Ravindra Jadeja प्लेइंग XI से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा ।  मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है ।   टीम के उपकप्तान रविंद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन से   बाहर हो सकते हैं। रविंद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं ।

IND vs WI 1st ODI पहले वनडे में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच रिपोर्ट और  मौसम का हाल

बता दें कि  वेस्टइंडीज के  खिलाफ सीरीज से   रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और  ऋषभ पंत जैसे  दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है । इस वजह से  शिखर धवन को कप्तान और रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है ।   वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच  से पूर्व  जडेजा की उपलब्धता पर कोई आधिकारिक  अपडेट आएगी।

श्रीलंका नहीं बल्कि यहां होगा Asia Cup 2022 का आयोजन, BCCI बॉस Sourav Ganguly ने किया ऐलान

फिलहाल तो मेडिकल टीम  उनकी चोट पर नजर  बनाए हुए है। रविंद्र जडेजा  अगर आउट होते हैं तो  अक्षर पटेल को  उनकी जगह टीम में मिल सकती है। रविंद्र जडेजा अनफिट  पाए जाते हैं तो     भारतीय टीम मैनेजमेंट उनको खिलाकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा।

 IND vs WI  धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये गेंदबाज मचाएगा तबाही

शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय  टीम के सामने  वेस्टइंडीज बड़ी चुनौती पेश  कर सकती है। वैसे भी स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी भी वनडे सीरीज के तहत भारतीय टीम के लिए  खलने वाली है। रविंद्र जडेजा  भी टीम के अहम ऑलराउंडर हैं ।उनका दमदार प्रदर्शन टीम को  मजबूत करता है ।ऐसे में  रविंद्र जडेजा की भी टीम इंडिया को खल सकती है। रविंद्र जडेजा फिलहाल  पहले वनडे मैच से ही बाहर हुए हैं और यह  सीरीज के बाकी मैच भी नहीं खेल पाएंगे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

IND vs WI जानिए घरेलू मैदान पर कैसा है वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड, क्या Team India पर पड़ेगी भारी