Samachar Nama
×

श्रीलंका नहीं बल्कि यहां होगा Asia Cup 2022 का आयोजन, BCCI बॉस Sourav Ganguly ने किया ऐलान
 

Asia Cup 2022 -1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि  कर दी है कि   एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में नहीं होगा। श्रीलंका में मौजूदा  हालात अच्छे नहीं है, वहां आर्थिक  संकट की वजह से स्थिति खराब है । इसलिए  एशिया कप का आयोजन अब संयुक्त अरब  अमीरात में कराया जाएगा।
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, जय शाह ने इस्तीफा देने की बात पर कही ये बात

 पहले यह    बातें हो रही  थी कि एशिया कप  का आयोजन भारत  कर सकता है , लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ही स्पष्ट कर  दिया है कि   एशिया कप का आयोजन भारत में नहीं  होगा। सौरव गांगुली ने  बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मीटिंग के बाद       टूर्नामेंट को लेकर जानकारी दी ।  सौरव गांगुली ने कहा कि टी 20 प्रारूप  में होने वाले एशिया कप 2022 का आयोजन  यूएई में इस कारण से भी होगा क्योंकि वहां अगस्त-सितंबर में बारिश नहीं होगी।

साथ ही उन्होंने कहा एशिया कप का आयोजन यूएई में  किया जाएगा, क्योंकि इस मौसम में यही एक जगह है, जहां पर बारिश नहीं होगी। एशिया कप 2022 का आयोजन   27 अगस्त से  होना निर्धारित  है । ये टूर्नामेंट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में ही खेला जाएगा।

टूर्नामेंट  देश से बाहर हो रहा है ,लेकिन  मेजबानी श्रीलंका करेगा दरअसल देश मे चल रहे आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच श्रीलंका क्रिकेट ने खुद ही इस टूर्नामेंट को अपने यहां नहीं आयोजित करने की बात कही थी। माना जा रहा है कि     एशिया कप का  अब सफल आयोजन हो सकता है।एशिया कप में एशिया की टीम ही भाग लेती हैं। इस टूर्नामेंट भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका , बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें खेलती हैं

Share this story