IND vs WI भारत के खिलाफ 19 साल पुराना इतिहास दोहराना चाहेगी Kieron Pollard की टीम वेस्टइंडीज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड को मात देने के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर पहुंच गई है । भारत दौरे पर कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरु होगी।
Virat Kohli ने किया अपने IPL करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा, जानकर फैंस होंगे हैरान
वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि टीम इंडिया का अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार रिकॉर्ड है। भारत पिछले 19 साल से विंडीज के खिलाफ घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है ।
9 साल बाद आईपीएल का हिस्सा बनेंगे S Sreesanth, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में पछली 6 वनडे सीरीज लगातार जीती है। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम के सामने चुनौतिया हैं। वेस्टइंडीज की टीम को अगर भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो पुराना इतिहास दोहराना होगा।वैसे आपको बता दें कि कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम शानदार फॉर्म में हैं।
Josh Hazlewood ने दिया ऐसा बयान, पाकिस्तान की बढ़ सकती है मुश्किलें
वेस्टइंडीज की टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को पांच टी 20 मैचों की सीरीज के तहत मात देने का काम किया । वहीं दूसरी ओर भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के तहत हार का समना करना पड़ा था। भारतीय टीम के सामने भी लय में लौटने की चुनौती रहने वाली है। बता दें कि भारतीय टीम को घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है । नियमित कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो गई है।रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया मजबूत होने वाली है। भारत और वेस्टइंडीज में कौन किस पर भारी पड़ेगा , यह देखना दिलचस्प होगा।