IND vs WI 3rd ODI टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 266 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 265 रन बनाए हैं।
IPL Mega Auction 2022 से पहले Ricky Ponting ने तीन खिलाड़ियों को लेकर कर दी भविष्यवाणी
टीम इंडिया के लिए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया । अय्यर ने 111 गेंदों में 9 चौके की मदद से मुश्किल वक्त में भारत के लिए 80 रनों की पारी खेली । वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 54 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली । इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 33 और दीपक च ाहर ने 38 रन की पारी खेली ।
फ्लॉप प्रदर्शन के बाद Virat Kohli पर मंडराया बाहर होने का संकट, अब ये धाकड़ खिलाड़ी छीन लेगा जगह
वहीं शिखर धवन 10 और रोहित शर्मा 13 रन की पारी खेल सके । विराट कोहली ने दो गेंद का सामना किया , लेकिन खाता नहीं खोल सके।इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 6 रन , कुलदीप यादव ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 4 रन बनाए। दूसरी ओर वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए ।
IPL 2022 Mega Auction कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल नीलामी का सीधा प्रसारण, जानिए सबकुछ यहां
वहीं अल्जारी जोसेफ ने दो और हेडन वॉश ने दो विकेट लिए।वहीं ओडियन स्मिथ और फबियन एलेन ने 1-1 विकेट लिए।बता दें कि भारतीय टीम वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। टीम इंडिया ने की निगाहें आखिरी वनडे मैच जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।भारत ने पहला वनडे मैच 6 विकेट से और दूसरे वनडे के तहत 44 रन से जीत दर्ज की थी।भारत ने पहला वनडे मैच 6 विकेट से और दूसरे वनडे के तहत 44 रन से जीत दर्ज की थी।