×

IND vs SA इस खिलाड़ी ने फिर किया खराब प्रदर्शन, भारतीय फैंस हुए आगबबूला 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत 9 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारत के लिए संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ पारी खेली  ,  दूसरी ओर से उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला ।इस वजह से ही टीम को जीत नहीं दिला सके। स्टार खिलाड़ी आवेश खान पहले वनडे मैच  में खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने आए हैं।

Women's Asia Cup 2022, IND vs PAK Live भारत की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने , टॉप ऑर्डर हुआ बुरी तरह ध्वस्त
 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।उन्होने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर रन लुटाए। यही नहीं वह विकेट लेने के लिए तसरते हुए नजर आए। आवेश खान ने पहले वनडे मैच के तहत अपनी  8 ओवर की गेंदबाजी में  51 रन खर्च किए और वह विकेट भी विकेट नहीं ले सके।आवेश खान के फ्लॉप प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस बूरी तरह आगबबूला होगए।

IND VS  SA Shubman Gill ने 3 रन की पारी में रचा इतिहास, तोड़ डाला 34 साल पुराना रिकॉर्ड

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि वह टीम इंडिया का समय बर्बाद कर रहे हैं  । एक दूसरे फैन ने लिखा  कि  39वें ओवर में आवेश खान को स्ट्राइक संजू सैमसन को देनी चाहिए थी।फैंस का मानना है कि   आवेश खान  की बल्लेबाजी ने टीम  इंडिया को हरवा दिया।

IND VS PAK के बीच आज होगा 'महामुकाबला', जानिए कितने बजे और किस चैनल पर देख सकते हैं LIVE प्रसारण

 मुकाबले की बात की जाए तो लखनऊ वनडे  बारिश की वजह से 40-40 ओवर का खेला गया।मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका  की टीम  ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम  40 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन बना सकी।पहलाा ही वनडे मैच गंवाने के बाद  भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में  0-1 से पिछड़ गई है।