IND vs SA T20 World Cup 2022 रविवार को खेला जाएगा मैच, जानिए कैसा होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा।टीम इंडिया इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है, वह लगातार दो मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस मैदान पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलता है। हालांकि पर्थ में दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है ।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 23 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं । इन मैचों में से जहां भारत को 13 में जीत मिली है जबकि 9 मैच के तहत दक्षिण अफ्रीका जीत दर्ज करने में सफल रही ।वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। टीम इंडिया का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका पर भारी रहा है।
IND vs PAK का मैच लाइव देखने के लिए ये दिग्गज संन्यास तक लेने को तैयार , खुद कही ये बड़ी बात
भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शायद ही कोई बदलाव करें । टीम इंडिया लय में चल रही है और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टीम से छेड़छाड़ करने से बचना चाहेंगे। भारत अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो वह सेमीफाइनल के लिए दावेदारी को मजूबत कर लेगी।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने की चुनौती भारत के खिलाफ होगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया - केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, अश्विन, शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, एंगीडी