Samachar Nama
×

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को मिली चेतावनी , रोहित सेना ये खामी जल्द करे दूर
 

ind vs pak

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप में लगातार दो मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए दावेदारी मजबूत कर चुकी है । टीम इंडिया ने पहले मैच के तहत पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी ।वहीं दूसरे मैच के तहत नीदरलैंड को  56 रनों से हराया । टीम इंडिया अब तीसरे मैच में 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंने वाली है । पर्थ खेले जाने वाले इस मैच के तहत टीम इंडिया अगर जीत दर्ज करती है तो वह  सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच जाएगी।

IND vs PAK का मैच लाइव देखने के लिए ये दिग्गज संन्यास तक लेने को तैयार , खुद कही ये बड़ी बात
 


IND vs NED T20 World Cup 20221--1111111111

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले दिग्गज कपिल देव ने भारत की बड़ी खामी दूर कर दी है । उन्होने टीम इंडिया को चेतावनी भी दे दी है।विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने एक न्यूज़ चैनल से कहा , गेंदबाजी बेहतर हुई है ।बैटिंग में मुझे लगता है और स्कोर बन सकता था, लेकिन लास्ट के 10 ओवर में 100 से ऊपर रन बनाकर भरपाई की गई ।

T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, इस दिग्गज ने PCB पर साधा निशाना 

IND VS AUS 2nd T20 Highlights rohit Sixes0--1-11111111111

मैदान बड़े हैं तो  स्पिनर थोड़े फायदे की स्थिति में हैं मुझे अभी भी लगता है कि हम गेंदबाजी में तोड़ा  बहुत अभी कमतर हैं। कपिल देव का माना है कि नीदरलैंड के खिलाफ भारत की गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन कुछ खामिया दूर करना जरूरी है ।

Suryakumar Yadav ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड , खत्म की पाकिस्तान के Mohammad Rizwan की बादशाहत 


IND vs SA, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट

दिग्गज कपिल देव ने कहा कि, नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ ,आपके पास सही योजना होनी चाहिए कि लाइन  और लेंथ के मामले में कहां गेंदबाजी  करनी है ।सबसे बड़ी बात  यह है कि  ऐसे मैचों में  नो बॉल या वाइड नहीं होना चाहिए तो कुल मिलाकर, मैं कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन फिर भी कुछ खामियां दिखाई दे रही थीं

IND

Share this story