×

IND vs SA  T20 World Cup 2022 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत क्यों मिली हार, सामने आए 5 कारण
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 के तीसरे मैच के तहत भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने  134 रनों का लक्ष्य था ,जिसे उसने 19.4 ओवर में  5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।हम यहां गौर करने जा रहे हैं कि भारतीय टीम की हार के क्या बड़े कारण रहे हैं।

T20 World Cup 2022 अचानक बदल गया समीकरण, पाकिस्तान ही नहीं टीम इंडिया पर भी सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा 
 


पहला कारण - मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही । पॉवर प्ले के खत्म होने तक टीम इंडिया के रोहित, कोहली समेत 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट आए थे। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कहीं ना कहीं फ्लॉप साबित हो गया था।

T20 World Cup 2022 अचानक बदल गया समीकरण, पाकिस्तान ही नहीं टीम इंडिया पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा 

दूसरा कारण - दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे भारत के बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। लुंगी एंगीडी और वेन पॉर्नेल की घातक  गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए।तीसरा कारण -अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया था,लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उनकी वजह से टीम का निचला क्रम कमजोर हुआ।

IND vs SA T20 World Cup विराट कोहली कंगारू धरती पर रच सकते हैं इतिहास, तोड़ेंगे तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड 


चौथा कारण-  भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तो प्रभावी गेंदबाजी की , लेकिन इसके अलावा कोई गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा पाया। पांचवा कारण - टीम इंडिया की हार की वजह एडम मार्कराम और डेविड मिलर की अर्धशतकीय पारी बनी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत तो खराब रही थी, लेकिन एडम मार्कराम और डेविड मिलर ने  मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इस मुकाबले में भारत की हार की वजह खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग बनी है। विराट कोहली जैसे बल्लेबाज कैच छोड़ते हुए  नजर आए।