×

IND vs SA  T20 World Cup 2022 भारत को लगा दोहरा झटका, शर्मनाक हार के साथ ही ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्वकप 2022 में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के साथ ही एक और बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान ही भारत के एक धाकड़ खिलाड़ी को चोटिल होने की ख़बर है। भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के चोटिल होने की ख़बर सामने आई है।

IND vs SA  T20 World Cup 2022 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत क्यों मिली हार, सामने आए 5 कारण
 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच के तहत कार्तिक बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।उन्होंने 15 गेंदों में 6 रन ही बनाए।इसके बाद टीम इंडिया की  फील्डिंग के दौरान अचानक कार्तिक की पीठ में दर्द हुआ, जिसके कारण वह मैच के बीच ही मैदान छोड़कर चले गए।

T20 World Cup 2022 अचानक बदल गया समीकरण, पाकिस्तान ही नहीं टीम इंडिया पर भी सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा 

16 वें ओवर में हार्दिक पांड्या जब गेंदबाजी करने आए थे,तब ही कार्तिक की पीठ में तकलीफ हुई।इस दौरान वह पीठ को पकड़े हुए थे और दर्द से कराह रहे थे।फिजियो तुरंत ही उनके पास पहुंचे और कुछ देर बाद कार्तिक उनके साथ ही वापस पवेलियन लौट गए। मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कार्तिक की चोट को लेकर कहा,उनके साथ पीट से जुड़ा कोई मामला है।

T20 World Cup 2022 अचानक बदल गया समीकरण, पाकिस्तान ही नहीं टीम इंडिया पर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा 
 

फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।दिनेश कार्तिक को चोट की समस्या पैदा होने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने ऋषभ पंत को सब्स्टीट्यूट कीपर के तौर पर उतारा । ऋषभ पंत ने 5ओवर की विकेटकीपिंग की । माना जा रहा है कि अगर दिनेश कार्तिक की चोट गंभीर रहती है तो फिर ऋषभ पंत को ही आने वाले मैचों में बतौर कीपर मौका मिल सकता है।