×

IND vs SA Shreyas Iyer ने अर्धशतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की, ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

 

क्रिकेट न्यूज डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर  श्रेयस अय्यर ने मुकाबले  में बड़ी उपलब्धि  अपने नाम की । मुकाबले में टीम  इंडिया को 9 रन से हार का  सामना करना पड़ा , लेकिन मुश्किल वक्त में  श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली ।  श्रेयस  अय्यर ने 37 गेंदों में   8 चौके की मदद से  नाबाद  50 रनों की पारी खेली।

T20 World Cup 2022 से अचानक बाहर हुआ घातक बल्लेबाज, फैंस के बीच छा गई मायूसी

अय्यर ने अर्धशतक लगाने के साथ ही खास उपलब्धि अपने नाम की । अय्यर  साल 2022 में सबसे  ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।  वैसे आपको बता दें कि साल 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर हैं ।

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत, रिजवान ने बल्ले से मचाया धमाल 

उन्होंने  17 अर्धशतक लगाए हैं । इस मामले में बांग्लादेश के लिटन दास दूसरे स्थान पर है । उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं।वहीं मोहम्मद रिजवान तीसरे नंबर पर हैं और  उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। श्रेयस अय्यर  भी  अब इस सूची में वह शामिल हो गए हैं।

IND vs SA इस खिलाड़ी ने फिर किया खराब प्रदर्शन, भारतीय फैंस हुए आगबबूला 

मोहम्मद रिजवान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर अय्यर हैं ।दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक 10-10 अर्धशतक लगाए हैं।लखनऊ वनडे मैच के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी तो खेली, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। अय्यर के अलावा संजू सैमसन ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 63 गेंदों में  86रनों की पारी खेली।भारत औरदक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है।टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच गंवाने के साथ ही सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।