×

IND VS SA तीसरे टी 20 में दिखा Ruturaj Gaikwad का जलवा, जड़ा तूफानी अर्धशतक  

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ  तीसरे टी 20 मैच  में  स्टार बल्लेबाज  रितुराज गायकवाड़ का बल्ला चला  है । रितुराज गायकवाड़ ने जलवा दिखाते हुए   शानदार अर्धशतकीय पारी खेली । ख़बर लिखे जाने तक रितुराज गायकवाड़ ने    30 गेंदों में 6 चौके  और दो छक्के की मदद से     अर्धशतक  पूरा किया ।  इस मुकाबले से पहले रितुराज गायवाकड़ खराब फॉर्म में  चल रहे थे ।

इन कंपनियों के हाथ लगे IPL Media Rights, जानिए अब किस टीवी चैनल पर देख पाएंगे मैच
 


  मौजूदा सीरीज के पहले दो मैचों में वह कुल   24 रन बना पाए । दिल्ली में खेले गए पहले टी 20  में तो उन्होंने 15 गेंदों में  23 रन बनाए थे जबकि दूसरे टी 20 मैच में वह  महज  1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।   रितुराज गायकवाड़     पर शानदार प्रदर्शन करने का दबाव था, यही वजह है कि   उनके खामोश बल्ले से रन निकले हैं।

वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान Babar Azam, दिया ये बयान 

 

रितुराज गायकवाड़ ने  टीम के लिए अहम वक्त में शानदार पारी खेली । हालांकि  वह अर्धशतक लगाने के बाद   57 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। रितुराज गायकवाड़ की  यह शानदार पारी टीम इंडिया के लिए अहम रही है।

T20  WC के लिए Team India में Dinesh Karthik को फिट नहीं मानता ये दिग्गज, जानिए आखिर क्यों

मुकाबले के बात की जाए तो  दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी  टीम इंडिया के लिए रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने     पारी की शुरुआत की । टीम इंडिया को मौजूदा टी  20 सीरीज के पहले दो मैचों में  लगातार हार का सामना करना पड़ा । अब वह तीसरे टी 20 मैच  जीतकर हर हाल में सीरीज में बने रहना चाहेगी।