Samachar Nama
×

इन कंपनियों के हाथ लगे IPL Media Rights, जानिए अब किस टीवी चैनल पर देख पाएंगे मैच
 

ipl 001-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  की लोकप्रियता     दुनिया भर में है। आईपीएल अब दुनिया की सबसे अमीर लीग बन गया है । दरअसल  आईपीएल के मीडिया राइट्स  बेचने से    बीसीसीआई  को करोड़ों की कमाई हुई है । आईपीएल के टीवी और डिजिटल के मीडिया राइट्स के लिए काफी बड़ी बोली देखने को मिली ।  

वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान Babar Azam, दिया ये बयान 
 

IPL Media Rights की दौड़ से हटी अमेजन, रिलायंस मार सकती है बाजी, यहां जानिए सारी अपडेट

आईपीएल  के अगले  पांच साल के लिए  मीडिया राइट्स  48,390 करोड़ रुपये में बिके हैं। आपको  बता दें कि आईपीएल के मीडिया राइट्स  के पैकेज को   स्टार स्पोर्ट्स  ने 23,575 करोड़ में खरीदा है । पैकेज ए टीवी  के राइट्स थे । पैकेज बी में वॉयकॉम 18 ने   20500 करोड़ रुपए में खरीदा है ।

T20  WC के लिए Team India में Dinesh Karthik को फिट नहीं मानता ये दिग्गज, जानिए आखिर क्यों
 

IPL 2022 की प्लेइंग-XI का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया खुलासा, विराट-रोहित सहित इन बड़े नामों को नहीं मिली जगह

पैकेज  बी में डिजिटल राइट्स हैं , अब दर्शक स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर मैच देख सकें। मोबाइल या  लैपटॉप पर के लिए फैंस  को   VOOT डाउनलोड करना पड़ेगा, क्योंकि डिजिटल राइट्स वॉयकॉम 18 के पास हैं।  आईपीएल     दूसरी सबसे महंगी लीग है । मीडिय राइट्स  बिकने के बाद बीसीसीआई   सचिव जय शाह ने कहा कि  आईपीएल अपनी स्थापना  के बाद से ही लोकप्रिय है । आईपीएल के  इतिहास में आज एक बड़ा दिन है ।

IND vs SA भारत- दक्षिण अफ्रीका के तीसरे टी 20 मैच को कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव
 

IPL 2022 में रसेल या पंत नहीं… सबसे तेज स्ट्राइक रेट से इन 5 खिलाड़ियों ने की बल्लेबाजी, मचा दिया तहलका

अगले पांच साल के लिए  मीडिया राइट्स 48,390  रूपए में बिके हैं । इसके साथ ही आईपीएल  अब दुनिया की दूसरी  सबसे महंगी लीग बन गई है। बता दें कि आईपीएल के अब तक  15 सीजन   पूरे  हो चुके हैं। आईपीएल के   15 वें सीजन के तहत  दस टीमों ने भाग लिया था ।  आईपीएल 2022 का सीजन  का भी सफल   आयोजन रहा था।आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी तरसते हैं।
IPL 2022 में रसेल या पंत नहीं… सबसे तेज स्ट्राइक रेट से इन 5 खिलाड़ियों ने की बल्लेबाजी, मचा दिया तहलका

Share this story