×

IND vs SA 1st T20I पहले टी20 में खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम, मैच की सभी टिकटें बिकीं

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और   दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है । टी 20 सीरीज  का पहला मैच दिल्ली के अरुण  जेटली स्टेडियम में  9 जून को खेला जाएगा।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच    होने वाले पहले टी 20 मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। इस मुकाबले में स्टेडियम में  खचाखच भरा हुआ रहने वाला है ।

Ranji Trophy 2022 शतक ठोककर इस भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, ब्रैडमैन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
 


ख़बरों की माने तो  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी 20 मैच के 94 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं ।  दिल्ली स्थित  अरुण जेटली स्टेडियम  की क्षमता     35 हजार दर्शकों   की है । दिल्ली में इस वक्त    बेहद गर्मी है , लेकिन मैच  शाम को है और फैंस  को जोश सातवें  आसमान पर है।

IND VS SA इस स्टार भारतीय खिलाड़ी पर लटकी तलवार, हार हाल में खुद को करना होगा साबित

इसकी दो बड़ी वजह ये हैं कि आईपीएल  का एक भी  मैच यहां नहीं खेला  गया और  दिल्ली नवंबर  2019 के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है।डीडीसीए के संयुक्त   सचिन राजन मनचंदा   ने कहा,  94 फीसदी  टिक'ट बिक चुके हैं ।अब करीब  400-500 टिकट ही बचे हैं ।

IND VS SA T20 सीरीज में Team India को खलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी की कमी, जानिए क्यों

इस मैच के लिए  27,000 टिकट बिक्री  के लिए रखे गए थे । मनचंदा ने साथ ही कहा  , वरिष्ठ नागरिक  स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए  गोल्फ  कार्ट का उपयोग कर सकते हैं। पांच टी 20 मैचों   की सीरीज के लिए  भारत और दक्षिण अफ्रीका ने टीम का ऐलान पहले  ही कर दिया है।  टी 20 सीरीज में   भारत की कप्तानी  केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व टेंबा बवुमा  के हाथों में रहने वाला है।