×

IND vs NZ   न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया ये कारनामा 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। सूर्यकुमार यादव के तूफानी प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में 65 रनों से जीत दर्ज करने का काम किया । टीम इंडिया ने इस धमाकेदार जीत के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

IND VS NZ  2nd T20I Highlights सूर्या ने किया तूफानी प्रदर्शन, भारत ने न्यूजीलैंड  को उसी के घर में बुरी तरह धोया, देखें VIDEO 
 

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा किया है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने के साथ ही  एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली टीम बन गई है। भारत ने साल 2022 में 62 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम  था जिसने 2009 में  61 मुकाबले खेले  थे।

IND vs NZ भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी 20 मैच, जानिए कब, कहां और किस चैनल पर देखें Live

इससे पहले कोई टीम एक साल में  60 मैच भी नहीं खेल पाई।भारत ने साल 2022 में सबसे ज्यादा  62 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।इनमें सबसे ज्यादा 39 टी20 मैच, 18 वनडे और 5 टेस्ट शामिल हैं।भारत ने इस साल द्विपक्षीय सीरीज में  शानदार प्रदर्शन किया है।हालांकि टी 20 विश्व कप में जरूर टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर  में 6 विकेट पर 191  रन बनाने का काम किया, इसके जवाब में न्यूजीलैंड की  टीम 18.5 ओवर में 126 रन बना सकी। टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मैच जीतने के साथ  ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों कीसीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की नजरें अब अगले मैच में सीरीज पर कब्जा करने की रहने वाली हैं।

 

Rohit Sharma के समर्थन में उतरा ये पाकिस्तानी दिग्गज, कप्तानी से ना हटाए जाने की वकालत की