IND vs NZ: भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड, वनडे और टी 20 सीरीज के लिए शेड्यूल का हुआ ऐलान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड की टीम अगले साल भारत दौरे पर आने वाली है। कीवी टीम जनवरी के महीने में भारत दौरे पर आएगी, जहां उसे तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है । भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। न्यूजीलैंड टीम सबसे पहले भारत के दौरे पर वनडे सीरीज खेलेगी।
वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।वहीं दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को रायपुर में , तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।वनडे विश्व कप 2023 के लिहाज से भारत और न्यूजीलैंड के लिए वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली है।
IND vs BAN: कप्तानी पारी खेलने वाले Rohit Sharma से खफा हुए Sunil Gavaskar, इस कारण खड़ा किया सवाल
वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होगी ।टी 20 सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा ।टी 20 सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा।
Team India की हार के बावजूद Rohit Sharma ने रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
वहीं सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदबाद में खेला जाएगा। इन दिनों टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर है,जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है । बांग्लादेश के दौरे पर भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज और खेलनी है।बांग्लादेश दौरे के बाद भारत सीधे स्वदेश लौटेगी और न्यूजीलैंड की मेजबानी की तैयारी में जुटेगी।अगले साल की शुरुआत में भारत को अहम टीमों की मेजबानी करनी है।न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भी भारत दौरे पर आने वाली है।
न्यूजीलैंड बनाम भारत सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे – 18 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा वनडे – 21 जनवरी, रायपुर
तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर
पहला टी20 – 27 जनवरी, रांची
दूसरा टी20 – 29 जनवरी, लखनऊ
तीसरा टी20 – 1 फरवरी, अहमदाबाद