×

 IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत, बिना टीवी के कब और कैसे देखें तीसरा मैच लाइव

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 30 नवंबर को खेला जाएगा । दोनों टीमों के बीच मुकाबला क्राइस्टचर्च के हैग्ले ओवल में खेला जाएगा।आखिरी वनडे मैच में भारतीय समय के हिसाब से सुबह 7 बजे से शुरु होगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड  सीरीज के प्रसारण का अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो के पास है , जिसके लिए आपके पास पेड सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है ।

IND vs NZ भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की परफेक्ट ड्रीम 11 टीम, इन खिलाड़ियों के साथ बनाएं Fantasy Team
 


इसके लिए फैंस को पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे और अमेजन के इस ओटीटी के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा ।लेकिन इसके साथ ही मैच का लुत्फ उठाने कई और तारीके हैं।टीवी की जरिए मैच का आनंद उठाना चाहते हैं , तो भारत और न्यूजीलैंड मैच का प्रसारण सरकारी चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

 IND VS NZ संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसे मिलना चाहिए प्लेइंग XI में मौका, जानिए न्यूजीलैंड के दिग्गज का जवाब

इस चैनल पर फ्री आप मैच देख सकते हैं।आपको बता दें कि मौजूदा सीरीज के पहले मैच में   न्यूजीलैंड के टॉम लैथम के शतक और विलियमसन के 90 रन से अधिक की पारी की बदौलत भारत को  7 विकेट से हराया था।  वहीं दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और उसे रद्द करना पड़ा ।

IND vs NZ इस 41 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेगी Team India, हर हाल में जीतना होगा आखिरी वनडे

लेकिन टीम इंडिया  अब दौरे को जीत के साथ खत्म करने की पूरी कोशिश करेगी। वैसे भीआखिरी वनडे जीतकर ही वह सीरीज में हार से बच सकती है।टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है।वैसे भी न्यूजीलैंड की टीम लय में दिख रही है और वह क्राइस्टचर्च में शानदार खेल दिखाते हुए सीरीज जीतने के इरादे से ही उतरेगी।आखिरी वनडे मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक  भिड़ंत देखने को मिलेगी।