×

IND vs NZ इस जादुई स्पिनर के साथ हुआ बड़ा धोखा,  कप्तान धवन ने पूरी सीरीज में नहीं दिया एक भी मौका
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चाइनामैन  गेंदबाज कुलदीप यादव के साथ कप्तान और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने धोखा किया है । दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक भी मैच के तहत कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया। न्यूजीलैंड से कुलदीप यादव को बिना कोई मैच  खेले ही लौटना पड़ेगा, उनके सात कहीं ना कहीं नाइंसाफी हुई है।कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया ।

IND vs NZ  ऋषभ पंत फिर हुए बुरी तरह फ्लॉप , भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा 
 

कुलदीप यादव ने इस साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ18 रन देकर 4 विकेट  अपने नाम किए। कुलदीप यादव चाइनामैन गेंदबाज हैं और वह जादुई स्पिनर हैं। 27 साल के कुलदीप यादव ने अब तक अब तक 7 टेस्ट, 72 वनडे और 25 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।उन्होंने टेस्ट में 26 , वनडे में 118 और टी 20 में कुल 44 विकेट लिए हैं।

IND vs NZ  Sanju Samson को प्लेइंग-XI से बाहर देख फैंस का फूटा गुस्सा,  BCCI पर जमकर निकाली भड़ास
 

वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 126 विकेट हैं। यही नहीं कुलदीप यादव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्ले से भी जलवा दिखाया। कुलदीप यादव प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक शतक 6 अर्धशतक की बदौलत 34 मैचों में 874 रन  बना चुके हैं।

IND vs NZ कछुआ छाप पारी खेल फैंस के निशाने पर Shikhar Dhawan, ट्विटर पर आया ऐसा रिएक्शन
 

अक्सर यह सवाल उठता है कि कुलदीप यादव को टीम इंडिया में पर्याप्त मौके नहीं दिए जाते हैं, उनके साथ अन्याय होता है। न्यूजीलैंड दौरे पर भी कुलदीप यादव के साथ ऐसा ही कुछ होता हुआ देखा गया है।भारतीय टीम कुलदीप यादव जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी का सही से उपयोग नहीं कर पा रही है।आने वाले मैचों में कुलदीप यादव को मौका मिल पाएगा या नहीं , यह तो देखने वाली बात रहती है।