Samachar Nama
×

IND vs NZ  Sanju Samson को प्लेइंग-XI से बाहर देख फैंस का फूटा गुस्सा,  BCCI पर जमकर निकाली भड़ास
 

IND vs NZ 3rd ODI Live --111111111-1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड दौरे पर जारी वनडे सीरीज के तहत संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी हुई है।पहले कहा जा रहा था कि संजू सैसमन को तीसरे वनडे मैच के तहत मौका मिलेगा, लेकिन कप्तान शिखर धवन और टीम मैनेजमेंट के फैसले ने निराश कर  दिया है। सीरीज के पहले मैच में 36 रनों की पारी खेलने वाले संजू सैमसन को आखिरी वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया ।

IND vs NZ कछुआ छाप पारी खेल फैंस के निशाने पर Shikhar Dhawan, ट्विटर पर आया ऐसा रिएक्शन
 

sanju-samson

संजू सैमसन को मौका नहीं मिलने से फैंस भड़क गए हैं और उन्होंने बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगाया है। फैंस इस बात से बेहद खफा है कि ऋषभ पंत को खराब प्रदर्शन के बाद भी मौके मिल रहे हैं, वहीं संजू सैमसन के साथ शानदार प्रदर्शन के बाद भी नाइंसाफी हो रही है।

IND vs NZ “ये तो कोहली से भी बड़े वाला पनौती निकला”,  जानिए क्यों कप्तान शिखर धवन हो गए ट्रोल 
 

IND vs NZ  Sanju Samson -1-1111.JPG

संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने से नाखुश हुए एक यूजर ने ट्विटर पर  लिखा, संजू सैमसन एकमात्र ऐसे  खिलाड़ी हैं , जिन्होंने 2015  से पहले डेब्यू किया था और आज तक आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए हैं , जबकि ऋषभ पंत 2019 का विश्वकप महज 5 वनडे मैच खेलने के बाद खेले थे।

IND vs NZ 3rd ODI Live संजू सैमसन के साथ फिर हुई नाइंसाफी, प्लेइंग 11 में नहीं मिला मौका 
 

IND vs NZ: पहले वनडे के लिए Wasim Jaffer ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI, Sanju Samson समेत इन खिलाड़ियों को किया बाहर

उस वक्त उनका औसत  23 के आसपास  था। यहां तक कि उनके आंकड़े अच्छे नहीं थे और लोग तब भी कहेंगे कि टीम  चयन में पक्षपात नहीं है, कोई भेदभाव नहीं है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, कुछ खिलाड़ियों  को टीम में बने रहने के लिए हर  मैच में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है ,

  Sanju Samson

लेकिन केएल राहुल   राहुल, ऋषभ पंत और कुछ खिलाड़ी  एक मैच में प्रदर्शन करते हैं और 20 मैच में खेल जाते हैं और फिर एक मैच में प्रदर्शन करते हैं । वहीं एक दूसरे यूजर ने भी भेदभाव का आरोप लगाया है।
  Sanju Samson


 


 


 

Share this story