IND vs NZ Sanju Samson को प्लेइंग-XI से बाहर देख फैंस का फूटा गुस्सा, BCCI पर जमकर निकाली भड़ास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड दौरे पर जारी वनडे सीरीज के तहत संजू सैमसन के साथ नाइंसाफी हुई है।पहले कहा जा रहा था कि संजू सैसमन को तीसरे वनडे मैच के तहत मौका मिलेगा, लेकिन कप्तान शिखर धवन और टीम मैनेजमेंट के फैसले ने निराश कर दिया है। सीरीज के पहले मैच में 36 रनों की पारी खेलने वाले संजू सैमसन को आखिरी वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया ।
IND vs NZ कछुआ छाप पारी खेल फैंस के निशाने पर Shikhar Dhawan, ट्विटर पर आया ऐसा रिएक्शन
संजू सैमसन को मौका नहीं मिलने से फैंस भड़क गए हैं और उन्होंने बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगाया है। फैंस इस बात से बेहद खफा है कि ऋषभ पंत को खराब प्रदर्शन के बाद भी मौके मिल रहे हैं, वहीं संजू सैमसन के साथ शानदार प्रदर्शन के बाद भी नाइंसाफी हो रही है।
IND vs NZ “ये तो कोहली से भी बड़े वाला पनौती निकला”, जानिए क्यों कप्तान शिखर धवन हो गए ट्रोल
संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने से नाखुश हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, संजू सैमसन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं , जिन्होंने 2015 से पहले डेब्यू किया था और आज तक आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए हैं , जबकि ऋषभ पंत 2019 का विश्वकप महज 5 वनडे मैच खेलने के बाद खेले थे।
IND vs NZ 3rd ODI Live संजू सैमसन के साथ फिर हुई नाइंसाफी, प्लेइंग 11 में नहीं मिला मौका
उस वक्त उनका औसत 23 के आसपास था। यहां तक कि उनके आंकड़े अच्छे नहीं थे और लोग तब भी कहेंगे कि टीम चयन में पक्षपात नहीं है, कोई भेदभाव नहीं है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, कुछ खिलाड़ियों को टीम में बने रहने के लिए हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है ,
लेकिन केएल राहुल राहुल, ऋषभ पंत और कुछ खिलाड़ी एक मैच में प्रदर्शन करते हैं और 20 मैच में खेल जाते हैं और फिर एक मैच में प्रदर्शन करते हैं । वहीं एक दूसरे यूजर ने भी भेदभाव का आरोप लगाया है।
Where is #sanjusamson
— प्रहलाद चौधरी (@prahlad_tholiya) November 30, 2022
There has always been clear discrimination within the Indian side. It's not even about North and South.
— Joel John (@joel_john98) November 30, 2022
Robin Uthappa, Tinu Yohannan, Jacob Martin, Sheldon Jackson. Just a few names to remind everyone about BCCI's bigotry. #SanjuSamson #JusticeForSanjuSamson #boycottbcci
There has always been clear discrimination within the Indian side. It's not even about North and South.
— Joel John (@joel_john98) November 30, 2022
Robin Uthappa, Tinu Yohannan, Jacob Martin, Sheldon Jackson. Just a few names to remind everyone about BCCI's bigotry. #SanjuSamson #JusticeForSanjuSamson #boycottbcci
#NZvIND
— Nothingeasy (@MJNOThIngEasy) November 30, 2022
Some player have to perform every match to stay in the team @klrahul @RishabhPant17
And some player perform one match and stay for 20 match again one match perform@IamSanjuSamson #Sanjusamson #BiggBoss16 #BCCI #bcciselectioncommittee