IND vs NZ 3rd ODI Live न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है । मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है ।ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। टीम इंडिया के लिए मुकाबले में शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है।
IND vs NZ सीरीज बचाने उतरेगी धवन सेना, इन 5 खिलाड़ियों के कंधों पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच के तहत वही टीम उतारी है जो दूसरे मैच में उतारी थी।ऐसे में संजू सैमसन को फिर यहां मौका नहीं दिया गया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो संतुलित नजर आ रही हैं। टीम इंडिया का नेतृत्व शिखर धवन कर रहे हैं, वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है।
IND vs NZ इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Tim Southee, इतने विकेट की है दरकार
वैसे आपको बता दें कि मुकाबले में भारत के लिए करो या मरो की जंग है। टीम इंडिया अगर आखिरी मैच गंवाती है तो सीरीज भी हार जाएगी।तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार मिली थी। सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
महिला IPL की टीम की लगेगी बोली, इतने करोड़ हो सकता है फ्रेचाइंजीस का बेस प्राइस
ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लिए हुए है। न्यूजीलैंड अब आखिरी वनडे मैच को जीतने के साथ ही सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।भारत के लिए आखिरी वनडे मैच में जीत आसान नहीं रहने वाली है। धवन की टीम पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करना चाहेगी, वहीं इसके बाद गेंदबाजों को भी कमाल करके दिखाना होगा। भारत और न्यूजीलैंड के लिए अगले साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज अहम मानी गई है।
प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन