Samachar Nama
×

IND vs NZ इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Tim Southee, इतने विकेट की है दरकार

T20 tim southee IND VS NZ 1-1111111.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच के तहत बुधवार को भिड़ंत होगी। क्राइस्टचर्च में होने वाले इस मैच के तहत टिम सऊदी के पास इतिहास रचने का मौका है। न्यूजीलैंड के टिम साऊदी की नजर एक खास रिकॉर्ड पर है। वह महान कपिल देव को पीछे छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि वनडे प्रारूप में टीम इंडिया के खिलाफ टिम सऊदी  ने23 मैचों में 33 विकेट लिए हैं।

महिला IPL की टीम की लगेगी बोली, इतने करोड़ हो सकता है फ्रेचाइंजीस का बेस प्राइस
 


Tim Southee t20 ind vs pak

वहीं कपिल देव न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 मैचों में 33 विकेट चटकाए थे। टिम सऊदी ने 23 वनडे मैचों में 37.60  की औसत से 33 विकेट झटके हैं।इस दौरान उनका इकोनॉमी 6.23 की रही है । कपिल देव ने न्यूजीलैंड के 29 वनडे मैचों में 27.60 की औसत से 33 विकेट लिए हैं ।

IND vs NZ 3rd ODI कप्तान शिखर धवन अपने फैसले से चौकाएंगे, आखिरी वनडे में टीम इंडिया का ये होगा प्लेइंग XI

Tim Southee t20 ind vs pak

अब टिम सऊदी   सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे ।इस सूची में जवागल श्रीनातथ पहले नंबर पर हैं,जबकि पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे नंबर पर हैं। तेज गेंदबाज जवागल  श्रीनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 51 विकेट लिए हैं।

'ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं', जानिए कंगारू कप्तान Pat Cummins ने क्यों कहा ऐसा

T20 tim southee IND VS NZ 1-1111111.jpg

वहीं अनिल कुंबले ने 39 विकेट झटके हैं।कीवी तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।उन्होंने पहले वनडे मैच  में टिम सऊदी   के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने इस मामले में पूर्व  गेंदबाज टाइमल  मिल्स को पीछे छोड़ा। बता दें कि  न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है ।ऐसे में वह आखिरी मैच  जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। सीरीज का दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था, वहीं  तीसरा  और आखिरी वडे मैच पर  भी बारिश की आशंका है।

T20 tim southee IND VS NZ--11

Share this story